आज से दो दिन के Gujarat दौरे पर PM Modi, 29 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन..जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi Gujarat Visit Schedule: इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इसी बीच पीएम मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. आइए जानते हैं 2 दिन के इस गुजरात दौरे पर पीएम मोदी का कैसा रहने वाला है कार्यक्रम..

PM Modi Gujarat Visit Schedule
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे पीएम
  • नवरात्रि उत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक अपने गृह राज्य गुजरात में नजर आएंगे. 29 और 30 सितंबर के अपने दो दिवसीय दौरे पर वो 29 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी विकास संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के साथ ही रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करते भी नजर आएंगे.

पहले दिन का कार्यक्रम

सूरत में 3400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद भावनगर में 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दोपहर में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद 2 बजे के करीब वो भावनगर के जवाहर चौक इलाके में एक सभा को संबोधित करेंगे. शाम 7 बजे के करीब अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे और रात करीब 9 बजे अहमदाबाद के GMDC मैदान में नवरात्रि उत्सव में शामिल होंगे.

गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

दूसरे दिन सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहां से ट्रेन में वो कालूपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक वो मेट्रो रेल की यात्रा भी करेंगे. दोपहर 12 बजे के करीब एक जनसभा को संबोधित करने का भी उनका कार्यक्रम है. शाम में प्रधानमंत्री मोदी बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर पहुंचेंगे. जहां वो 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद एक सभा को संबोधित करने के बाद अंबाजी मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होने का उनका कार्यक्रम है.

बता दें कि नवरात्र के दौरान अपने इस दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री मोदी गुजरात को विकास की सौगात तो देंगे ही, लेकिन उनका ये दौरा इस लिहाज से और अहम हो जाता है कि राज्य में इसी साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव भी होना है.

Read more!

RECOMMENDED