CoWIN सर्टिफिकेट से छिपाया जाएगा पीएम मोदी का चेहरा, जानिए क्या है वजह

ये फैसला कुछ राजनीतिक दलों द्वारा उठाई गई शिकायतों के बाद लिया गया है. बता दें, असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव से पहले मार्च 2021 में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसी तरह का कदम उठाया गया था.

CoWin
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे
  • शिकायत के बाद उठाया गया फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच चुनावी राज्यों में जारी किए जाने वाले वैक्सीन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को छिपाने के लिए को-विन प्लेटफॉर्म पर फिल्टर लगाए हैं. यह घोषणा चुनाव को देखते है की गई है. बता दें, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा कर दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंत्रालय द्वारा ये फैसला शनिवार रात को लिया गया है. ये फिल्टर वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी का नाम और तस्वीर को हटाने के लिए लगाए हैं.

आयोग ने की चुनावों की घोषणा 

गौरतलब है कि पोल पैनल ने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की. चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी. 

बता दें, आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद सरकार, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है और चुनाव पूरा होने तक प्रभावी रहती है.

शिकायत के बाद उठाया गया फैसला 

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्रालय पांच राज्यों में आचार संहिता लागू होने के कारण लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाने के लिए कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म पर फिल्टर लागू करने जा रहा है."

ये फैसला कुछ राजनीतिक दलों द्वारा उठाई गई शिकायतों के बाद लिया गया है. बता दें, असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव से पहले मार्च 2021 में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इसी तरह का कदम उठाया गया था. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED