यूपी में पीएम मोदी का मेगा चुनावी अभियान! कानपुर को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, मेट्रो ट्रेन का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 28 दिसंबर को आईआईटी कानपुर के दौरे से पहले अपने भाषण के लिए सुझाव आमंत्रित किए थे. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए इस महीने 28 तारीख को आईआईटी कानपुर में जाने के लिए काफी उत्सुक हूं. यह एक जीवंत संस्था है, जिसका विज्ञान और नवाचार की दिशा में अग्रणी योगदान है. मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.”

PM Narendra Modi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • आईआईटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए PM
  • पीएम मोदी और सीएम योगी ने मेट्रो में सफर भी क‍िया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में मेट्रो रेल के 9 किलोमीटर लंबे रूट का लोकार्पण किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मौजूद थे. मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी ने उसमें IIT से गीता सागर तक यात्रा भी की. कानपुर मेट्रो के पहले चरण में IIT से मोतीझील तक रूट तैयार किया गया है, जिसमें कुल 9 स्टेशन हैं, जिसका किराया 30 रुपये तय किया गया है, वहीं न्यूनतम किराया 10 रुपये है.

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है जिसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है. कानपुर के लिए मेट्रो शुभ सौगात इसलिए भी है क्योंकि मेट्रो अब इस शहर में सबसे सस्ती परिवहन सेवा है. जल्द ही कानपुर के लोगों को मेट्रो में सफर के लिए GoSmart कार्ड भी मिल जाएगा. एक तरह से कहें तो मेट्रो के साथ कानपुर को आज एक नई पहचान मिल गई है.

बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 356 किलोमीटर लंबा बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन क‍िया. 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. इस प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र को बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है.

आईआईटी कानपुर का 54वां दीक्षांत समारोह 

उद्घाटन कार्यक्रमों से पहले प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. पीएम मोदी ने ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री लॉन्च क‍िया, जो दीक्षांत समारोह के दौरान सभी छात्रों को जारी क‍िया गया. नेशनल ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट के तहत इन-हाउस ब्लॉकचेन-संचालित टेक्नोलॉजी विकसित की गई है.

PM ने भाषण के लिए किए सुझाव आमंत्रित 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 28 दिसंबर को आईआईटी कानपुर के दौरे से पहले अपने भाषण के लिए सुझाव आमंत्रित किए थे. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए इस महीने 28 तारीख को आईआईटी कानपुर में जाने के लिए काफी उत्सुक हूं. यह एक जीवंत संस्था है, जिसका विज्ञान और नवाचार की दिशा में अग्रणी योगदान है. मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.”

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED