प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरबीआई की दो इनोवेटिव उपभोक्ता केंद्रित योजनाएं - रीटेल डायरेक्ट स्कीम और रिजर्व बैंक इंटीग्रेटेड ऑम्बड्मैन स्कीम (एकीकृत लोकपाल योजना) का शुभारंभ किया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा, "ये दोनों योजनाएं देश में निवेश के दायरे का विस्तार करेंगी और निवेशकों के लिए पूंजी को बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया को आसान और अधिक सुरक्षित बनाएंगी."
पीएम मोदी ने आगे कहा, "कोरोना वायरस के इस चुनौतीपूर्ण दौर में वित्त मंत्रालय, आरबीआई और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है. अभी तक गर्वमेंट सिक्यूरिटी मार्केट में हमारे मध्यम वर्ग, कर्मचारी, छोटे व्यापारी, वरिष्ठ नागरिकों को सिक्योरिटीज में निवेश के लिए बैंक इंश्योरेंश या म्यूचल फंड जैसे रास्ते अपनाने पड़ते थे. अब उन्हें सुरक्षित निवेश का एक और बेहतर विकल्प मिल रहा है."
NPA को पारदर्शी बनाया गया- मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, पिछले 7 वर्षों में NPA को पारदर्शिता के साथ मान्यता दी गई. संकल्प पर ध्यान केंद्रित किया गया है और वित्तीय प्रणाली और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कई सुधार किए गए. एक मजबूत बैंकिंग सिस्टम मजबूत होती अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है. 2014 के पहले कुछ सालों में देश के बैंकिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया था, आज सबको पता है कि कैसी स्थितियां पैदा हो गई थीं.
छोटे निवेशकों को होगा लाभ
भारतीय रिजर्व बैंक की रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RBI Retail Direct Scheme) और रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना (Reserve Bank Integrated Ombudsman Scheme) की शुरुआत से छोटे निवेशक इस योजना के तहत आसानी से रिजर्व बैंक के पास सरकारी प्रतिभूति खाता खोल सकेंगे. यह पूरी तरह से निः शुल्क और ऑनलाइन प्रक्रिया होगी.
एकीकृत लोकपाल योजना
उन्होंने आगे कहा,अर्थव्यवस्था में सबकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने की जो हमारी भावना है उसे खुदरा प्रत्यक्ष योजना नई ऊंचाई देने वाली है. अब देश के एक बहुत बड़े वर्ग को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में, देश की संपदा के निर्माण में सीधा निवेश करने में और आसानी होगी.आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम से देश के छोटे निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश का सुरक्षित माध्यम मिल गया है. रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना के साथ, आज बैंकिंग क्षेत्र में 'एक राष्ट्र, एक लोकपाल प्रणाली' ने आकार लिया है.