उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाव अभियान के 17वें दिन सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर लिखा, उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे.
इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.पीएम मोदी ने आगे लिखा, मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है. 17 दिनों तक उन्हें पीड़ा का सामना करना पड़ा, क्योंकि रेस्क्यू में कई अड़चनें आईं. लेकिन पूरा ऑपरेशन मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है. राष्ट्र उनके जज्बे को सलाम करता है. मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं, जिन्होंने इतिहास में सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है.
गृह मंत्री ने जताया आभार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, देश के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उत्तरकाशी में एक सुरंग में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों को सुरक्षित और सकुशल बचा लिया गया है. राष्ट्र सुरंग में इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के उनके साहस को सलाम करता है. उन सभी लोगों और एजेंसियों को मेरा हार्दिक आभार जिन्होंने हमारे साथी नागरिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.
गडकरी क्या बोले
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "सभी एजेंसियों ने विशेष रूप से PMO के मार्गदर्शन में भारत के सभी एजेंसी , उत्तराखंड के सरकार और वहां की स्थानीय जनता और सब लोगों ने रात दिन मेहनत की है. उसके बाद ये सफलता मिली है. जिन लोगों की जानबची उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जिन-जिन एजेंसियों और सभी इंजीनियर इसमें जो काम किया मैं उनको आभार व्यक्त करता हूं. हम टनल का ऑडिट भी करने वाले हैं.
केजरीवाल बोले- मेहनत रंग लाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, NDRF, सेना एवं दूसरी तमाम एजेंसियों की मेहनत रंग लाई और उत्तराखंड की टनल में फँसे सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इस ऑपरेशन में लगे उन तमाम लोगों के प्रयासों और मेहनत को मैं सलाम करता हूं जिन्होंने दिन-रात एक करके इसे सफल बनाया. सभी देशवासियों की दुआएं काम आईं. मैं उन सभी मज़दूरों के धैर्य और जीवट को भी नमन करता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे का साथ दिया और हौसला बढ़ाया. ये भारत के लोगों की एकता की जीत है.
कमलनाथ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ईश्वर की असीम कृपा और राहत और बचाव दल के प्रयासों से यह सुखद सूचना हम सबको मिली है. मैं सभी श्रमिक भाइयों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.