दिल्ली में प्रदूषण पर लगेगी लगाम, सरकार ने जारी किया एक्शन प्लान, जानिए किन चीजों पर लगेगी रोक

दिवाली आ रही है और साथ ही साथ ठंड भी दस्तक दे रही है. इसके साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में Air Quality Index भी लाल निशान की ओर बढ़ने लगा है यानी जहरीली हवा का प्रकोप शुरू हो गया है. प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है. लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि इस बार सरकार और प्रशासन सतर्क है. अभी से कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण रहे और आम लोगों की सेहत सुरक्षित रहे.

दिल्ली में प्रदूषण पर लगेगी लगाम
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • प्रदूषण के सोर्स पर रियल टाइम ट्रैकिंग
  • जल्द लागू होगा एक्शन प्लान

सर्दी की दस्तक के बीच पूरे दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है. हवा की मॉनिटरिंग कर रही एजेंसियों ने राजधानी और आसपास अगले तीन दिनों तक AIR Quality Index खराब श्रेणी में रहने की आशंका जताई है. जबकि दिल्ली के कई इलाकों में तो हवा की गुणवत्ता अभी से बेहद खराब दर्ज की जाने लगी है.

सरकार रखेगी हवा की गुणवत्ता पर नजर
माना जा रहा है कि दिवाली के दौरान पटाखे फोड़े जाने पर हवा में और ज़हर घुल सकता है. ऐसे में सरकार और एजेंसियों ने कमर कस ली है. एक तरफ, हवा की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जा रही है, तो दूसरी तरफ वे जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं ताकि हवा और जहरीली न हो पाए.

प्रदूषण के सोर्स पर रियल टाइम ट्रैकिंग
इसके तहत, आज से दिल्ली में प्रदूषण के सोर्स की लोकेशन की रियल टाइम ट्रैकिंग शुरु की जा रही है. इससे शहर के अंदर यह पता लगाया जाएगा कि कहां पर किस तरह प्रदूषण हो रहा है. फिर उसके स्रोत पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, कई जगहों पर AQI के पूर्वानुमान की भी व्यवस्था की जा रही है. 

जल्द लागू होगा एक्शन प्लान
माना जा रहा है कि दिल्ली में 22 अक्टूबर को AQI 300 के स्तर को पार सकता है. ऐसे में ग्रेडेड एक्शन प्लान GRAP के दूसरे चरण को लागू करने का भी निर्णय किया गया है. GRAP के दूसरे चरण में सार्वजनिक परिवहन के ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा. 

इस चीजों पर लगेगी रोक
धूल पैदा करनेवाले निर्माण कार्यों पर रोक लगेगी. कंस्ट्रक्शन साइट पर एंटी-स्मोग गन का इस्तेमाल जरूरी होगा. सड़कों पर रोजाना मशीन सफाई होगी, ताकि धूल न उड़े. जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जाएगा. होटल-रेस्त्रां  में कोयले के चूल्हे, तंदूर के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. डीजल जनरेटर का इस्तेमाल रोका जाएगा. बिजली की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भण्डारण, बिक्री और जलाने पर रोक लगी हुई है. साथ ही, दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक है.
पटाखों की बिक्री और उन्हें फोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी

सरकार ने चलाई 'दिए जलाओ, पटाखे नहीं' मुहिम 
दिवाली के मौके पर प्रदूषण न बढ़े, इसके लिए दिल्ली सरकार ने 'दिए जलाओ, पटाखे नहीं' मुहिम शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत, सरकार की ओर से कल यानी 21 अक्टूबर से शुरू किये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत कनॉट प्लेस में 51 हजार दीये जलाए जाएंगे.

नोएडा में ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदूषण पर लगाम लगाने की तैयारी NCR में भी है. नोएडा में AQI 230 तक पहुंचने के बाद कल ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया. नोएडा प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जगह जगह पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है ,साथ ही बिल्डर साइट्स पर स्मोग गन लगवाए गए हैं ताकि ज़हरीली हवा को फैलने से रोका जा सके.

बुलंदशहर में भी बढ़ा पॉल्युशन
वहीं, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार रहने के कारण सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. एनसीआर में हवा के हालात पर चिंता सभी को है. लिहाजा, दिल्ली और आसपास के तमाम इलाकों में प्रशासन सतर्क है. वहीं, आम लोगों के लिए भी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि माहौल खराब न हो और सेहत पर बुरा असर न पड़े.

 

Read more!

RECOMMENDED