मॉनसून से पहले आता है प्री मॉनसून, जानें क्या में दोनों में अंतर

भारत में मॉनसून की बारिश के पहले प्री मॉनसून बारिश होती है. दोनों तरह की बारिश में काफी अंतर होता है. उत्तर भारत में जून का महीना प्री मॉनसून कहलाता है. केरल और पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून का आगमन 1 जून को होता है, लेकिन मॉनसून जल्दी ही महीने के अंत तक उत्तर भारत तक पहुंच जाता है.

मॉनसून
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • मॉनसून से पहले आता है प्री मॉनसून
  • प्री मॉनसून में होती है हल्की बारिश

भारत में मॉनसून के आने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आमतौर पर 1 जून को मॉनसून केरल में पहुंचता है. मॉनसून के आने से पहले ही आने की संभावना है और बारिश के पूर्वानुमान वगैरह की चर्चा पहले से ही चलने लगती है. देश में मॉनसून कहां तक पहुंचा और किस राज्य में कब आएंगे, इस पर चर्चा भी जोरों पर है. इसके साथ ही मॉनसून और प्री मॉनसून पर भी चर्चा जोरों पर है. प्री मॉनसून यानी मॉनसून के पहले की बारिश. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह प्री मॉनसून बारिश क्या है और मॉनसून की बारिश से यह कितनी अलग है.

क्या है मॉनसून की बारिश?
भारत में मॉनसून कई बड़ी और विस्तृत प्रक्रियाओं से मिलकर बना है. मई- जून के महीने में भारतीय प्रायद्वीप गर्मी से तपने लगते हैं. वहीं उसके दक्षिण और आसपास अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तापमान तुलनात्मक रूप से काफी कम होती है. इस तापांतर की वजह से समुद्र से पानी के बादल भारी मात्रा में उत्तर भारत की ओर जाते हैं, और वहां जाते हुए पूरे भारत में बारिश करते हैं, जिसे मॉनसूनी बारिश कहते हैं.
 
मॉनसून और प्री मॉनसून का समय

भारतीय प्रायद्वीप में प्री मॉनसून बारिश उत्तरी हिस्सों से पहले आती है और पहले चली भी जाती है. उत्तर भारत में जून का महीना प्री मॉनसून कहलाता है. केरल और पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून का आगमन 1 जून को होता है, लेकिन मॉनसून जल्दी ही महीने के अंत तक उत्तर भारत तक पहुंच जाता है. 

प्री मॉनसून की विशेषताएं
प्री मॉनसून बारिश की खासियत गर्मी और आर्द्रता के हालात होते हैं. ये असहज स्थिति दिन और रात पूरे समय रहती है. हालांकि तेज हवाएं गर्मी से कुछ सुकून दे जाती है. लेकिन मॉनसून में हवाओं और लंबे समय तक बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिल जाती है. इसके अलावा बादल और उनके बहाव में भी खासा अंतर देखने को मिलता है. प्री मॉनसून के बादल ऊपर की ओर जाते हैं और शाम को ही बरसते हैं.

बादलों का अंतर
जहां प्री मॉनसून के बादल ऊपर की ओर जाते हैं और ज्यादा तापमान पर बनते हैं. वहीं मॉनसून के बादल परत वाले और घने होते हैं. ये बादल एक स्थान से दूसरे स्थान तक लंबी दूरी तक जाते हैं. इन परतों में नमी की मात्रा ज्यादा होती है. वहीं प्री मॉनसून की बारिश तेज और तीखी होती है जो एक दो दिन में ही खत्म हो जाती है. वहीं मॉनसून की बारिश लंबी होती है, और ये बारिश बार-बार भी होती है.

 

Read more!

RECOMMENDED