टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को गणतंत्र दिवस पर परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य के लिए 384 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें 12 शौर्य चक्र, 3 बार टू सेना पदक (वीरता), 81 सेना पदक (वीरता) और 2 वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं. नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में 4 राजपूताना राइफल्स के सूबेदार पद पर तैनात हैं. सेना में रहते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इन्हें सेना में विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था.
राष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 384 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. 122 विशिष्ट सेवा मेडल के लिए नामों का एलान किया गया है. इनमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा पदक, 4 उत्तम युद्ध सेवा पदक, 53 अति विशिष्ट सेवा पदक, 13 युद्ध सेवा पदक, 3 बार से विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं. समारोह के दौरान 122 विशिष्ट सेवा पदक, 3 बार सेना पदक (शौर्य), 81 सेना पदक (वीरता), 2 वायु सेना पदक (वीरता), 40 सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 8 नौ सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), और 14 वायु सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण) भी दिए जाएंगे.
939 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड
गणतंत्र दिवस' के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार भी इन पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए. वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक दिए गए. वहीं इस साल कुल 939 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) से नवाजा जाएगा. इसमें वीरता के लिए 189 पुलिस पदक दिए जाने हैं. इस दौरान CRPF के 30 जवानों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. रिपब्लिक-डे के अवसर पर दिए जाने वाले पुलिस अवार्ड में सबसे ज्यादा 134 मेडल जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे. केंद्र सरकार ने 662 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 88 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक देने का एलान किया है. यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर उन्हें दिए जाएंगे.
51 जीवन रक्षा पदक
इसके साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार 2021 के लिए 51 नामों को मंजूरी दी. जीवन रक्षा पुरस्कार में 6 सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 16 उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 जीवन रक्षा पदक शामिल हैं. 5 पुरस्कार विजेता मरणोपरांत हैं. पुरस्कारों की यह श्रृंखला किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के सराहनीय कार्य के लिए दी जाती है.