Delhi-Dehradun Expressway: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में... PM Modi करेंगे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन... जानिए यात्रियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं 

Delhi-Dehradun Expressway मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस एक्सप्रेसवे को चालू हो जाने के बाद लाखों लोगों को फायदा होगा. इस एक्‍सप्रेसवे का उद्देश्य देश की राजधानी दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से तेजी से जोड़ना है. यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा का समय कम करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा.

Expressway (Photo Credit: X/@nitin_gadkari)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST
  • 210 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा 4 फेज में 
  • पूरे एक्सप्रेसवे पर साल 2025 में गाड़ियां भरने लगेंगी फर्राटा 

Delhi-Dehradun Expressway: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक जाने के लिए अब यात्रियों को पूरे आधे दिन तक सफर नहीं करना पड़ेगा. वे सिर्फ 2.5 घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएंगे. जी हां, 17 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) के पहले चरण का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पूरे एक्सप्रेसवे का काम चार फेज में करना है, जो लगभग पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे पर जनवरी 2025 में गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी.

अभी दिल्ली से देहरादून जाने में लगते हैं इतने घंटे 
अभी दिल्ली से देहरादून सड़क मार्ग से जाने में 6.5 घंटे लगते हैं. Delhi-Dehradun Expressway के पूरी तरह से खुल जाने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 210 किमी रह जाएगी. इसी दूरी को तय करने में सिर्फ 2.5 घंटे लगेंगे. पीएम मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जिस पहले चरण का उद्घाटन करने वाले हैं उसकी कुल दूरी 31.6 किमी है. पहले फेज को दो पैकेज में बनाया गया है. इसका पहला पैकेज अक्षरधाम मंदिर से लोनी में दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक है. दूसरा पैकेज दिल्ली-यूपी बॉर्डर से शुरू होकर खेकड़ा तक जाता है.

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू कर सकते हैं यात्रा 
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेसवे से जुड़ेगा. यूपी (UP) से इस एक्‍सप्रेसवे पर जाने वालों को मंडोला के पास एंट्री प्‍वाइंट दिया गया है. इसके अलावा विजय विहार और 5 पुस्‍ता रोड से भी इस पर एंट्री की जा सकेगी. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

12 किमी का एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा 12 किमी लंबा एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर (Wild life Corridor on Delhi Dehradun Expressway) है.यहां से गुजरने पर आपको जंगली जानवरों के दर्शन भी हो सकते हैं. यह कॉरिडोर राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा.

कितने फेज में बन रहा एक्सप्रेसवे 
1. 210 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को 4 फेज में बनाया जा रहा है.
2. फेज 1 में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक, कुल दूरी 31.6 किमी. 
3. फेज 2 में ईस्टर्न पेरिफेरल वे से सहारनपुर बाईपास तक. कुल दूरी 118 किमी.
4. फेज 3 में सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक. कुल दूरी 41.8 किमी. 
5. फेज 4 में गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक. कुल दूरी 19.785 किमी तक.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास बातें 
1. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना का हिस्सा है. 
2. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 13,000 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है.
3. दिल्‍ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा है, जो 12/6 लेन का एक्सप्रेसवे है. 
4. दिल्‍ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से होकर गुजरेगा.
5. पूरी तरह से चालू हो जाने पर यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय 6.5 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे कर देगा.
6. दिल्ली और यूपी के बीच यातायात को सुचारू बनाने के लिए इस एक्सप्रेसवे पर 7 प्रवेश और तीन निकास बिंदु हैं.
7. इस एक्सप्रेसवे पर 5 रेलवे ओवर ब्रिज, 110 वाहन अंडरपास, 76 किमी सर्विस रोड, 29 किमी की एलिवेटेड रोड, 16 एग्जिट और एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं 
1. दिल्ली में एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों से कोई टोल नहीं लिया जाएगा.
2. यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. 
3. इस एक्सप्रेसवे पर आधुनिक सुविधाएं होंगी जैसे कि आपातकालीन सेवाएं, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप.
4. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है, यहां काफी हरियाली देखने को मिलेगी. 
5. एलिवेटेड रोड पर रफ्तार के शौकीनों को नियंत्रण में रखने के लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस) की व्यवस्था की जाएगी. 
6. इसके माध्यम से कैमरे स्पीड पर निगाह रखेंगे और तय मानक से अधिक रफ्तार पाए जाने पर आनलाइन चालान कटेगा.
7. एलिवेटेड रोड पर वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम लगाए जाएंगे, जो सड़क दुर्घटना की दशा में स्वत: ही कंट्रोल रूम को सूचना भेज देंगे. ताकि समय राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें.
8. यात्रियों को बस स्टैंड, ट्रक स्टॉप और मनोरंजन व जलपान क्षेत्र के साथ इंटरचेंज जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
9. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात को आसान बनाएगा क्योंकि इसमें जगह-जगह अंडरपास, फ्लाईओवर और सर्विस रोड होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED