LIC Bima Sakhi Yojana: महिला वोटरों को लुभाना बनी बीजेपी की प्राथमिकता, अब सरकार लेकर आई बीमा सखी योजना...जानिए कैसे बढ़ाया बीजेपी ने महिला योजनाओं पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी' योजना को लॉन्च करेंगे. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की जा रही है.

lic bima sakhi yojana
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • प्रधानमंत्री एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे
  • योजना के पहले चरण में लगभग 35 हजार महिलाएं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी' योजना को लॉन्च करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे. बता दें, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की जा रही है. 

क्या है 'बीमा सखी' योजना
इस योजना के तहत दसवीं पास करने वाली महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पहले तीन सालों के लिए विशेष ट्रेनिंग और स्टाइपेंडरी दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. इसके लिए 18 से 70 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका मिलेगा.

ऐसे आवेदन कर सकती हैं महिलाएं
महिलाएं LIC की नजदीकी  शाखा या पोर्टल www.licindia.in विजिट कर बीमा सखी योजना से जुड़ सकती हैं. इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये दिए जाएंगे. दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये होगी और तीसरे साल में 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रोत्साहन राशि और बीमा पॉलिसी का कमीशन अलग से दिया जाएगा. इस योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. इस योजना से महिलाओं को घर बैठे आमदनी का साधन मिलेगा.

बीजेपी ने बढ़ाया महिला योजनाओं पर फोकस
महिला योजनाओं के जरिए भाजपा फीमेल वोटर्स को साधने की भरपूर कोशिश में है. हरियाणा में हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 39.9 प्रतिशत वोट मिले, जो कि पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में 3.5 प्रतिशत ज्यादा हैं. भाजपा की जीत में महिला मतदाताओं का बड़ा रोल रहा है. भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का दावा किया है, भाजपा का यह वादा महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में काम आया. महाराष्ट्र में भी भाजपा की माझी लाडकी बहीण योजना काम आई.

Read more!

RECOMMENDED