पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम! लोग सीधे CM भगवंत मान से कर पाएंगे शिकायत, एंटी करप्शन हेल्पलाइन होगी जारी

पंजाब में अब हफ्ता वसूली बंद हो जाएगी. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नही करेगा. ये हेल्पलाइन नंबर शहीदी दिवस पर जारी की जाएगी. इसकी मदद से लोग सीधे सीएम को व्हाट्सएप पर पर्सनल में शिकायत भेज सकेंगे.

CM BHAGWANT MANN
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ट्वीट 
  • ये हेल्पलाइन नंबर शहीदी दिवस पर जारी किया जाएगा

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद अब राज्य के नए मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की ठानी है. पंजाब में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च की जाएगी. ये हेल्पलाइन नंबर शहीदी दिवस यानि 23 मार्च को जारी किया जाएगा. इसकी मदद से लोग सीधे सीएम को व्हाट्सएप पर पर्सनल में शिकायत भेज सकेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ट्वीट 

सीएम भगवंत सिंह मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम anti-corruption हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे. वो मेरा पर्सनल वाट्सएप नंबर होगा.  अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा.”

पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा.  

बता दें, ये नंबर 23 मार्च को जारी किया जाएगा. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 99% लोग ईमानदार, है लेकिन जो बचे हुए 1% हैं उन्हीं की वजह से सिस्टम बिगड़ता है. मैं ईमानदार ऑफिसर्स के साथ हमेशा खड़ा हूं. पंजाब में अब हफ्ता वसूली बंद हो जाएगी. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं करेगा. 

दरअसल, इससे पहले भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए इस घोषणा के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, “पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में एलान करूंगा.” 


 

Read more!

RECOMMENDED