पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 36 हजार कर्मचारियों को नियमित करने का किया एलान

9 नवंबर, मंगलवार को हुई पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बारे में बताया. आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब सरकार ने राज्य के 36000 कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 36 हजार कर्मचारी होंगे पक्के
  • 415.59 रुपये होगी न्यूनतम दैनिक मजदूरी

9 नवंबर, मंगलवार को हुई पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए. मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बारे में बताया. आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब सरकार ने राज्य के 36000 कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है.

बढ़ाई जाएगी दैनिक मजदूरी: 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चन्नी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे. पंजाब सरकार ने न्यूनतम दैनिक मजदूरी को 415.59 रुपये करने का निर्णय लिया है. श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि 1 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी.

साथ ही, सरकार ने रेत के दाम भी तय कर दिए हैं, जो 10 नवंबर से लागू होंगे. तय रेत की दर 31 मार्च तक लागू रहेंगी. वहीं, ईंट भट्ठे खनन नीति के अंतर्गत नहीं आयेंगे और 'सिचुएशनल टैक्स' को भी हटा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED