चन्नी सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, पंजाब में भी प्राइवेट नौकरियों में मिलेगा आरक्षण!

मंगलवार को चन्नी कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसमें पंजाब में प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण को लेकर प्रस्ताव लाया जा सकता है. चुनाव से पहले सरकार इस तरह का कोई फैसला लेती है तो इससे बवाल मचना तय है क्योंकि पंजाब में पूर्वांचल की बड़ी आबादी प्राइवेट नौकरी करती है.

चरणजीत सिंह चन्नी
gnttv.com
  • चंडीगढ़,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • सीएम चन्नी ने कहा-दूसरे राज्यों के हिस्से में जा रही हैं पंजाब की नौकरियां
  • मंगलवार को चन्नी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है प्रस्ताव

चुनावी साल में चन्नी सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है. पंजाब में भी अब प्राइवेट क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण मिलेगा. चन्नी सरकार पंजाब के लोगों को तरजीह देने के लिए लोकल रिजर्वेशन कानून ला सकती है. मंगलवार को चन्नी मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है. बैठक में इसको लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

दूसरे राज्यों के हिस्से में जा रही हैं पंजाब की नौकरियां
पंजाब में लोकल रिजर्वेशन कानून को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि मैं चाहता हूं कि पंजाबियों को पंजाब में नौकरी मिले. पंजाब के लोगों की नौकरियां हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के हिस्से में जा रही हैं. पंजाब हरियाणा से भी बेहतर कानून लेकर आएगा जिसमें नौकरियों में पूरी तरह पारदर्शिता रहेगी. चन्नी ने पंजाब में सरकारी नौकरियों की वैकेंसी निकालने की बात कही.

हो सकता है बड़ा बवाल
चन्नी सरकार के इस फैसले से बड़ा बवाल मच सकता है. पूर्वांचल की बड़ी आबादी पंजाब में प्राइवेट नौकरी करती है. बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्य के लोगों को इससे बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव को देखते हुए जिस तरह सरकार ने इस पर फैसला लेने का मन बनाया है, उससे तो यह तय है कि लोगों का गुस्सा फूटेगा और इससे बवाल मचना तय है.

Read more!

RECOMMENDED