अब यात्रा के दौरान न करे स्टेशन की टेंशन! 20 मिनट पहले ही रेलवे का अलार्म जगा देगा आपको, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

Indian Railways: भारतीय रेलवे डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सुविधा शुरू करने वाला है. इसकी मदद से यात्री चैन की नींद सो पाएंगे. ये अलर्ट सिस्टम यात्री को उनके स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही बता देगा.

Railways
वरुण सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • अब स्टेशन आने से 20 मिनट पहले बजने लगेगा अलार्म
  • चैन की नींद सो पाएंगे यात्री

रेल में जब भी आप यात्रा करते है तो एक टेंशन तो आपके दिमाग हमेशा रहती है कि कौन सा स्टेशन आने वाला है. ऐसा कई बार आपके साथ हुआ भी होगा कि आपका स्टेशन पीछे छूट गया और आपको पता ही नहीं चला, तो रेलवे रात के समय सफर कर रहे यात्रियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने जा रही है. इस नाम डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म रखा गया है.

20 मिनट पहले ही लग जाएगा स्टेशन का पता 

जिन भी यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन पर उतरना हो, वो अपने लिए अलार्म अलर्ट लगवा सकते हैं. ये अलार्म अलर्ट 20 मिनट पहले ही यात्री को एक नोटिफिकेशन भेजेगा जिससे यात्री को पता चल जाएगा कि उसका स्टेशन आने वाला है. असल में इस खास सर्विस का नाम है डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म. 

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल? 

चलिए समझ लेते हैं कि इस सुविधा का प्रयोग आप कैसे कर सकते है और इससे कैसे प्रयोग करें. इसके लिए यात्रियों को पूछताछ नंबर 139 पर कॉल करके डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म के लिए बुक कराना होगा. इसके लिए रेलवे आपको 20 मिनट पहले स्टेशन आने से पहले उठा देगी. यात्री इस सुविधा का फायदा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ले सकते हैं.

3 रुपये देना होगा शुल्क 

इस सुविधा का फायदा लेने के लिए यात्रियों को 3 रुपए का शुल्क देना होगा. आप जब भी 139 पर कॉल करेंगे तो उसके लिए आपको सबसे पहले भाषा चुननी होगी. उसके बाद दिए गए दिशानिर्देशों को चुनने के बाद आपको पीएनआर नंबर दर्ज कराना होगा. उसके बाद इस सुविधा का फायदा आप उठा सकते है. 


 
 
 
 

Read more!

RECOMMENDED