रेलवे का मुसाफिरों को एक और तोहफा, मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railways New Train: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से आजकल वहां राजनीतिक पार्टियां काफी ज्यादा एक्टिव हैं. केंद्र की मोदी सरकार लोगों को लुभाने के लिए एक के बाद एक तोहफा दिए जा रही है. इससे पहले भी रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई ट्रेने चला चुका है.

Indian Railways
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • मां कामाख्या देवी के दर्शन के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
  • लखनऊ के गोमतीनगर में किया गया उद्घाटन

Gomti Nagar Kamakhya Express Train: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से आजकल वहां राजनीतिक पार्टियां काफी ज्यादा एक्टिव हैं. केंद्र की मोदी सरकार लोगों को लुभाने के लिए एक के बाद एक तोहफा दिए जा रही है. इससे पहले भी रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई ट्रेने चला चुका है. अब गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के लोगों को नई सौगात दी. यहां के लोग धार्मिक पर्यटन के लिए मां कामाख्या देवी के दर्शन करने जा सकें इसके लिए भारतीय रेल ने नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

साप्ताहिक चलेगी ट्रेन
उद्घाटन के तुरंत बाद, मंत्री ने गोमती नगर और कामाख्या (असम) के बीच नई साप्ताहिक कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन (Kamakhya Express Train) को हरी झंडी दिखाई. उत्तर पूर्वी रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में दो और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. 

पीएम मोदी की इस अवसर पर गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए, वैष्णव ने कहा, “हमें रेलवे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना करनी चाहिए जो एक विकास समर्थक है. सभी विकास कार्य अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं. पीएम का उद्देश्य आम लोगों, किसानों, छोटे व्यापारियों और अन्य लोगों को सुविधा प्रदान करना और उन्हें गतिशीलता प्रदान करना है.”

कहां जाएगी ट्रेन?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस नई ट्रेन (Gomti Nagar Kamakhya Express Train) चलाने का ऐलान किया है. गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन से लखनऊ, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा के लोगों को मां कामाख्या देवी के दर्शन करने जा सकेंगे. इतना ही नहीं इस ट्रेन के जरिए पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के लिए एक वैकल्पिक यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी. इस ट्रेन को चलाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी. यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगाई गांव एवं गोपालपाड़ा टाउन स्टेशनों पर रूकेगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED