Special Train: खुशखबरी! दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने की 283 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway Puja Special Train List: दशहरा और दिवाली और छठ जैसे बड़े पर्व बस आने ही वाले हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है.

भारतीय रेल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • रेलवे फेस्टिव सीजन में चला रहा कई स्पेशल ट्रेनें
  • यात्रियों को आवागमन में होगी सहूलियत

दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर यदि आप ट्रेन से यूपी-बिहार घर जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. पर्व पर भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये विशेष ट्रेनें 4,480 फेरे लगाएंगी. 

बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चलाई जा रहीं अधिकतर ट्रेनें
रेल मंत्री के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे में 58 ट्रेनों की घोषणा की गई हैं, जो 404 फेरे लगाएंगी. पश्चिम रेलवे की ओर से 36 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. ये अधिकतम 1,267 यात्राएं करेंगी. वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इसके अलावा कई अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आपको बता दें कि अधिकांश ट्रेनें दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए चलाई जा रही हैं.

69 ट्रेनों में जोड़े गए हैं अतिरिक्त कोच 
रेलवे मुंबई और दिल्ली की भीड़ को कम करने के लिए छठ से पहले नॉन-एसी वंदे ट्रेनें शुरू करने की भी योजना बना रहा है. इससे यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा मौजूदा 69 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. कुल मिलाकर उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए 5.5 लाख अतिरिक्त बर्थ और सीटें बनाएगा.

घर जाने में होगी आसानी
ये ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, छपरा, जोगवनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला जैसे शहरों के बीच चलेंगी. इससे यात्रियों को दीपावली और छठ पूजा में घर जाने में आसानी होगी.

इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा
ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली जं.-बरौनी आरक्षित स्पेशल 05.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली जं. से सुबह 08.05 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04061 बरौनी-दिल्ली जं. आरक्षित स्पेशल 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से सुबह 08.00 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 05.50 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, तथा हाजीपुर जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

आनंद विहार से पटना तक चलेगी ये ट्रेन
गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चलाई जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 02391 पटना जंक्शन से रात 10 बजकर 20 मिनट पर चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पर दोपहर 3 बजे पहुंचेगी. इसे 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा.

नई दिल्ली से गया के लिए ये ट्रेन
ट्रेन नंबर 01678 नई दिल्ली-गया आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 06.11.2023 से 27.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन मध्यरात्रि 00:30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01677 गया-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07.11.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह 07.35 बजे चलेगी. यह ट्रेन उसी दिन रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

मुजफ्फरपुर जाएगी ये ट्रेन
ट्रेन नंबर 01676 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर जं. स्पेशल ट्रेन 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन रात 09:15 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01675 मुजफ्फरपुर जं.-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 7.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जं. से रात 11.00 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन रात 11:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

अहमदाबाद-गुवाहाटी स्‍पेशल रेलगाड़ी
ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद-गुवाहाटी स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2023 शुक्रवार को अहमदाबाद से शायं 06.30 बजे प्रस्‍थान कर सोमवार को तड़के 01.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में नडियाद जं., आनंद जं., छायापुरी, रतलाम जं., नागदा जं., भवानी मंडी, कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., गंगापुर सिटी, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टूंडला जं., कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अकबरपुर जं., वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, पटना जं., बख्तियारपुर जं., मोकामा , न्यू बरौनी जं., खगड़िया जं., नवगछिया ,कटिहार जं., बारसोई जं., किशनगंज , न्यू जलपाईगुड़ी जं., न्यू कोचबिहार , न्यू अलीपुरद्वार , न्यू बंगाईगांव जं., रंगिया जं. और कामाख्या जं. स्टेशनों पर रुकेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED