सर्दी का मौसम चल रहा है और कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है और पैसेंजर ट्रेनें घंटों घंटों की देरी से चल रही हैं. संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे ने पहले ही दिसंबर से फरवरी तक के लिए सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. एक तरफ जहां भारतीय रेलवे कोहरे के चलते ट्रेनों को रद्द कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसी ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार भी कर रहा है. जिन्हें सीमित समय तक के लिए चलाया जा रहा था. ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक आने जाने में परेशानी ना हो. हम ऐसी ही दो ट्रेनों का डिटेल आपको दे रहे हैं. जिनके परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है.
पटना-पुरी-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार,24 फरवरी, 2023 तक होगा परिचालन:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और पुरी के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी सं. 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. विस्तारित अवधि के साथ यह स्पेशल ट्रेन पटना से पुरी के लिए 05.01.2023 से 23.02.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को तथा पुरी से पटना के लिए 06.01.2023 से 24.02.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जायेगी.
गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल 05.01.2023 से 23.02.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03229 पुरी-पटना स्पेशल 06.01.2023 से 24.02.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर शनिवार को 09.35 बजे पटना पहुंचेगी.
जालना से छपरा के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल की अवधि में विस्तार :
07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 फरवरी,2023 तक किया गया है. इस ट्रेन के परिचालन की अवधि विस्तार करने के साथ ही इसके रेक संरचना में भी परिवर्तन किया गया है. फलस्वरूप 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 फरवरी,2023 तक तथा 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 फरवरी,2023 तक किया गया है. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.