राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. इस योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को मुफ्त में मोबाइल मिलना है. लेकिन पहले चरण में सिर्फ 40 लाख महिलाओं का सपना ही पूरा हो पाएगा.
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना-
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इस योजना को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना नाम दिया है. इसके तहत परिवार की महिला मुखिया को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने के लिए 3 साल तक के लिए फ्री डाटा मिलेगा. फ्री कॉलिंग और मैसेज की भी सुविधा मिलेगी. परिवार की मुखिया 3 साल तक फ्री में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकती हैं. इस योजना के तहत हर महीने 5 जीबी डाटा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा फ्री में दी जाएगी. लाभार्थी की लिस्ट में नाम नहीं होने पर राजस्थान संपर्क 181 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
हर पंचायत में लगेगा कैंप-
इस योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हर पंचायत में कैंप लगाया जाएगा और स्मार्टफोन बांटा जाएगा. पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं और 12वीं की छात्राओं और विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
किसको मिलेगा स्मार्टफोन-
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत स्मार्टफोन पाने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि किसको स्मार्टफोन योजना का लाभ मिलेगा.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत-
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
विधवा या अकेले रह रही महिला के लिए दस्तावेज-
अगर किसी विधवा या अकेले रह रही महिला को इस योजना का लाभ लेना है तो उनके पास ये जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है.
स्मार्टफोन में सुविधाएं-
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इस मोबाइल फोन के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. इस योजना में दिया गया स्मार्टफोन टच स्क्रीन वाला होगा. इसमें इंटरनेट, ड्यूल सिम, वाईफाई की सुविधा होगी. इस फोन में राजस्थान की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी वाला ऐप इंस्टॉल होगा. इस फोन की कीमत करीब 9500 रुपए होगी. ये फोन 32 जीबी स्टोरेज क्षमता और साढ़े 5 इंच स्क्रीन वाला होगा.
योजना में आप का नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक-
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत आवेदक महिला चिरंजीवी परिवार की मुखिया होनी चाहिए. इस योजना में आपका नाम है या नहीं, ये भी चेक किया जा सकता है. चलिए आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं.
ये भी पढ़ें: