राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में नियति का एक अजीब खेल देखने को मिला. यहां के एक सरकारी अधिकारी ने अपनी बीमार पत्नी की सेवा के लिए अपनी सेवानिवृति से पहले वीआरएस (VRS) यानी वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लिया था लेकिन विदाई समारोह वाले दिन ही पत्नी का निधन हो गया.
सभी लोग खुशी से पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से पत्नी कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश होकर गिर पड़ी. वहां मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने अधिकारी की पत्नी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शोक का माहौल छा गया. यह घटना कोटा के दादाबाड़ी इलाके की है.
सेवानिवृति से पहले लिया वीआरएस
कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहने वाले देवेंद्र कुमार सेंट्रल वेयर हाउस में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी को हार्ट की समस्या थी. वह काफी समय से इस बीमारी से जूझ रहीं थी.
पति देवेंद्र तीन साल बाद रिटायर्ड होने वाले थे लेकिन पत्नी की देखभाल के लिए देवेंद्र ने सेवानिवृति से तीन साल पहले ही वीआरएस ले लिया. देवेंद्र के दोस्तों और रिश्तेदारों ने इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया था.
डॉक्टरों ने घोषित कर दिया मृत
विदाई समारोह में देवेंद्र के तमाम दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे. सभी लोग देवेंद्र को बधाई दे रहे थे. परिचित और रिश्तेदार देवेंद्र को माला पहनाकर नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे थे. इसी दौरान कई लोगों के कहने पर देवेंद्र की पत्नी दीपिका ने भी देवेंद्र को माला पहनाई.
माला पहनाने के कुछ देर बाद ही दीपिका को चक्कर आया और नीचे गिरकर अचेत हो गई. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने दीपिका को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पार्टी के लोगों के साथ शहर भर के लोग हैरान हैं क्योंकि जिस पत्नी की सेवा के लिए पति ने VRS लिया, वह देवेंद्र को छोड़कर हमेशा के लिए चली गई.
(शरत कुमार की रिपोर्ट)