Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए यूपी सरकार की खास तैयारियां, अयोध्या में 16 लोकेशन पर मिलेगी 'फर्स्ट ऐड यूनिट' की सुविधा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या के 16 महत्वपूर्ण लोकेशन पर स्वास्थ्य विभाग 'फर्स्ट ऐड यूनिट ' की सुविधा उपलब्ध कराएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम करने का फैसला किया है. साथ ही 40 अतिरिक्त एंबुलेंस को अयोध्या के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर खड़ा किया जाएगा.

अयोध्या में 16 लोकेशन पर मिलेगी 'फर्स्ट ऐड यूनिट' की सुविधा
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग में निर्देश जारी किए हैं. रामनगरी में 16 महत्वपूर्ण लोकेशन पर स्वास्थ्य विभाग 'फर्स्ट ऐड यूनिट ' की सुविधा उपलब्ध कराएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इंतजाम करने का फैसला किया है. इसके अलावा 40 अतिरिक्त एंबुलेंस को अयोध्या के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर खड़ा किया जाएगा जिससे कोई जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके.

अयोध्या के प्रमुख स्थलों में बनेंगे 16 फर्स्ट ऐड यूनिट 

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी के लिए हर विभाग ने योजना बनायी है. अयोध्या आने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी की है. अयोध्या में 16 प्रमुख लोकेशन पर प्राथमिक चिकित्सा यूनिट( first aid unit) बनाने का फैसला किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग फर्स्ट एड यूनिट बना रहा है. हर यूनिट में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक वॉर्ड बॉय मौजूद रहेंगे. यह फर्स्ट एड यूनिट भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे हनुमान गढ़ी, कनक भवन, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप जैसी जगह बनाए जाएंगे. श्रीराम ट्रस्ट से भी तालमेल किया जाएगा क्योंकि कई जगह पर भंडारा और लोगों की जुटान ज्यादा रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बारे मे अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय जैन ने बताया कि 'विभाग द्वारा आयोजन क्षेत्र के सोलह स्थानों पर होगा. यहां जरूरी सभी सुविधाएं रहेंगी. हर यूनिट में सभी जरूरी दवाएं, ऑक्सीजन, नेब्यूलाइजर की व्यवस्था रहेगी. साथ ही इसमें ब्लड शुगर की जांच भी हो सकेगी. अयोध्या में 15 जनवरी से ही कई जगह भंडारे और लोगों के ठहरने का इंतजाम किया गया है. ऐसे में इन यूनिट्स से लोगों को लाभ होगा. लोगों की आवश्यकता अनुसार जरूरी दवाएं भी यहां से ले सकेंगे.

आयोजन के लिए बनेंगे दो अस्पताल, 40 एंबुलेंस की होगी व्यवस्था

अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. उसको देखते हुए अलग से दो अस्थाई अस्पताल भी बनाये जाएंगे. इनकी क्षमता 10 व 20 बेड की होगी. इसमें डॉक्टर्स की मौजूदगी रहेगी. साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ भी रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर पहले आयोजन क्षेत्र के लिए बनाये गए इन दो अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया जायेगा. उसके बाद ठीक न होने की स्थिति में उसे श्रीराम चिकित्सालय रेफर किया जायेगा. 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अस्पतालों के एंब्युलेंस के अलावा 40 एम्बुलेंस की भी व्यवस्था अलग से की जा रही है जो अयोध्या क्षेत्र के अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर खड़ी की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज, श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या, जिला अस्पताल अयोध्या, महिला जिला अस्पताल व कुमारगंज के चिकित्सालय में 190 बेड आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED