बीस साल से सेवा क्षेत्र में काम कर रहा राष्ट्रीय सेवा भारती 7 से 9 अप्रैल तक जयपुर में राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन करने वाला है. इस समागम में 1000 से ज्यादा स्वैच्छिक सेवा संगठनों के 4000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं. इस बार इस संगम को स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत के थीम पर लॉन्च किया जा रहा है. बताते चलें कि सेवा भारती पिछले कई साल से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहा है. फिर चाहे वह कोविड-19 में लगे लॉकडाउन में लोगों तक खाना पहुंचाना हो या अनाथ बच्चों को छत देनी हो.
महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम
नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली और महासचिव रेणु पाठक ने बताया कि कैसे सेवा भारती पिछले 1 साल में 25,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे चुका है. साथ ही कैसे वह महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है. इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने बताया कि सेवा भारती एक अंब्रेला ऑर्गनाइजेशन है जिसके तहत देश के 117 जिलों में 12187 स्वयं सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 120000 सदस्य हैं.
हैदराबाद में 'रन फॉर गर्ल चाइल्ड' पहल
पन्नालाल भंसाली ने कहा कि “जयपुर में ये सेवा संगम होने जा रहा है. हाल ही में सेवा भारती ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हैदराबाद में 'रन फॉर गर्ल चाइल्ड' और 'किशोरी विकास' जैसे कार्यक्रम चलाकर पहल की है.” वहीं राष्ट्रीय सेवा भारती की महासचिव रेणु पाठक ने बताया कि “संगठन ने स्वास्थ्य बाल पोषण सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं. स्वयंसेवकों ने कोविड-19 महामारी के समय के दौरान चिकित्सा ,भोजन आदि उपलब्ध कराकर आमजन को सहायता प्रदान की है.”
इससे पहले हो चुके हैं 2 संगम
गौरतलब है कि इससे पहले सेवा भारती दो संगम कर चुका है. पहला सेवा संगम साल 2010 में बेंगलुरु में आयोजित किया गया था. इसका ध्येय वाक्य ‘परिवर्तन’ था. वहीं, दूसरा सेवा संगम साल 2015 में नई दिल्ली में हुआ था. अब इसी कड़ी में तीसरा सेवा संगम जयपुर में 7, 8 और 9 अप्रैल 2023 को आयोजित होने जा रहा है.