नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने काटे 2 करोड़ से ज्यादा के चालान

गुरुग्राम में 49 दिन में 2 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपए के रिकॉर्ड चालान किए गए. सिग्नल तोड़ने वाले 87 वाहनों से 8 लाख 70 हजार और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले 134 वाहनों से 1 लाख 34 हजार रुपये की राशि चालान के तौर पर वसूली गयी. 

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • गुरुग्राम में 49 दिन में 2 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपए के रिकॉर्ड चालान किए गए.
  • सिग्नल तोड़ने वाले 87 वाहनों से 8 लाख 70 हजार वसूले गए.

गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़कों पर लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं. इस सख्ती का नतीजा रहा कि गुरुग्राम में 49 दिन में 2 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपए के रिकॉर्ड चालान किए गए. एसीपी ट्रैफिक संजीव बल्हारा ने बताया कि 11 नवंबर से 29 दिसंबर तक की अवधि में 176 ओवरलोड वाहनों से 88 लाख 6 हजार रुपए, बिना टैक्स वाले 299 वाहनों से 1 करोड़ 19 लाख रुपए के चालान किये गए हैं. 

इसके अलावा बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले 119 वाहनों से 59 हजार पांच सौ, प्रेशर हॉर्न वाले 65 वाहन चालकों से 6 लाख 50 हजार रुपए वसूले गए हैं. इसी के साथ ओवर हाइट भरे हुए 40 वाहनों से 8 लाख 25 हजार रुपए, क्षमता से ज्यादा यात्री बैठाने वाले 9 वाहनों से 9500 रूपए वसूले गए. सिग्नल तोड़ने वाले 87 वाहनों से 8 लाख 70 हजार और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले 134 वाहनों से 1 लाख 34 हजार रुपये की राशि चालान के तौर पर वसूली गयी है. 

दिल्ली में भी साल के पहले दिन लगे 97 लाख के फाइन 

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर साल के अंतिम दिन 97.21 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और 61 FIR दर्ज हुए. सिर्फ 31 दिसंबर को दिल्ली सरकार की इंफोर्समेंट एजेंसी ने 97 लाख 21 हजार का चालान किया. मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने के कुल 4997 मामले सामने आए. जिन पर प्रशासन की तरफ से 31 दिसंबर को 97,21,000 का जुर्माना लगाया गया और कुल 61 FIR भी दर्ज की गयीं. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED