Indian Railways : मध्य रेलवे की रिकॉर्ड कमाई, साल भर में वसूला 214.14 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रेलवे में सेंट्रल रेलवे टिकट चेकिंग टीम ने इस बार बेटिकट यात्रियों (Ticketless Travellers) पर फाइन लगाकर सबसे ज्यादा पैसा वसूल किया है.

मध्य रेलवे ने वसूला 214.14 करोड़ रुपये का जुर्माना
पारस दामा
  • मुंबई ,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • मध्य रेलवे ने वसूला 214.14 करोड़ रुपये का जुर्माना
  • जुर्माना वसूलने में मुंबई डिवीजन सबसे आगे

भारतीय रेलवे में सेंट्रल रेलवे टिकट चेकिंग टीम इस बार जुर्माना वसूलने के मामले में टॉप पर रही है. इस टीम ने पिछले वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच 35.36 लाख बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है. इस तरह इस टीम ने रोज 9500 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है. बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाकर इस टीम ने 214.14 करोड़ रुपये वसूले हैं. 

इसमें मुंबई डिवीजन के मोहम्मद शम्स (Mohammad Shams) टॉप पर हैं. दरअसल, मुंबई में सबसे ज्यादा लोग लोकल ट्रेन से सफर करते हैं. यही कारण है कि मुंबई में लोकल ट्रेन लाइफ़ लाइन भी कहा जाता है. पिछले एक साल में 15840 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा है और उनसे 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. 

भारतीय रेलवे ने वसूला सबसे ज्यादा जुर्माना 

कोरोना महामारी के समय भी टिकट चेकिंग टीम हमेशा स्टेशन पर रहती थी और यही बड़ा कारण है कि मध्य रेल की टिकट चेकिंग टीम ने 35.36 लाख लोगों पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2021-22 के दौरान 214.14 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है. वहीं, 214.14 करोड़ भारतीय रेल के इतिहास में रेलवे पर टिकट चेकिंग से अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. 

कोरोना काल में लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों की तादात में काफी इजाफा हुआ था. ऐसे में मध्य रेलवे ने साल 2021-22 तक बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से 214  रुपए करोड़ वसूले. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED