मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भारत दौरे पर हैं. वह 21 अप्रैल को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी भी आएंगे. इसके लिए वाराणसी में जोरों-शोरों से उनके आगमन की तैयारी चल रही है. आज से तीन साल पहले भी वह वाराणसी आए थे. जब उन्होंने यहां कई जगहों का भ्रमण किया था. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जुगनाथ का उत्तर प्रदेश से क्या कनेक्शन है.
प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भारत का उत्तर प्रदेश से मां और माटी का रिश्ता है. दरअसल, जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है. उनके पूर्वज बलिया जिले के ही रहने वाले हैं. यही कारण है कि कुछ सालों पहले उन्होंने अपने पैतृक गांव को तलाशने के लिए भारत में मौजूद मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन को बलिया जिले में भेजा था.
जुगनाथ को उत्तर प्रदेश से बेहद लगाव
प्रविंद जुगनाथ को यूपी से बेहद ज्यादा लगाव है. यहां से उनका रिश्ता अनमोल है, जोकि सात समंदर पार जाने के बाद भी अटूट है. यही कारण है कि वह अब यहां आना पसंद करते हैं. उनका कहना है कि वह यहां अपने रिश्तों को भी और करीब से देखना चाहते हैं और इन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं.
अपने रिश्तों को खास मानते हैं जुगनाथ
इतना ही नहीं जुगनाथ की इस सोच में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उन्हें काफी साथ मिल रहा है. वह यहां अपने रिश्तों को बेहद खास मानते हैं. इस बार फिर वह 21 अप्रैल को वाराणसी का दौरा करने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दौरान अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
बताया जाता है कि पीएम जुगनाथ के पूर्वज 1873 में जहाज से गन्ना बोने के लिए मॉरीशस गए थे, जो इसके बाद यहीं के हो गए थे. लेकिन उन्होंने सभी से मिलने के लिए कुछ साल पहले ही भारत का दौरा किया था. इस दौरान वह यूपी के बलिया भी गए थे, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें :