Rules Change 1st June 2022: 1 जून से होम लोन और थर्ड पार्टी बीमा सहित होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर

Rules Change 1st June 2022 : 1 जून से बैंकिंग, बीमा समेत कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं आज से होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में.

Rules Change 1st June 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • आज से होने जा रहे हैं ये बड़े वित्तीय बदलाव
  • आपकी जेब पर होगा असर
  • सरकारी बीमा लेना होगा महंगा

आज से देशभर में कई बदलाव होने हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इसलिए जरूरी है कि इन बदलावों के बारे में आपके पास हर जरूरी जानकारी हो. हम आपको ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है.

सरकारी बीमा हुआ महंगा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम अब 20 रुपए कर दिया गया है. ये नई प्रीमियम दरें आज यानी 1 जून, 2022 से लागू हो गई हैं. पीएमजेजेबीवाई के प्रीमियम में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. पहले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये में मिलता था. दोनों योजनाओं में क्लेम की संख्या बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है.


एसबीआई ने बढ़ाया होम लोन का दर
एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी ईबीएलआर को बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है. इससे पहले ईबीएलआर 6.65% थी. वहीं रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट 6.25 से बढ़ाकर 6.65 कर दिया है.

थर्ड पार्टी बीमा हुआ महंगा
आज से थर्ड पार्टी वाहन का बीमा करवाना भी महंगा हो गया है. अब 1,000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के वाहनों को थर्ड पार्टी बीमा के लिए 2,094 रुपये चुकाना होगा. वहीं 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए अब 3416 रुपये प्रीमियम देना होगा. पहले यह प्रीमियम 3221 रुपये था.

बदल गईं गैस सिलेंडर की कीमतें
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली में अब 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 2,354 रुपये की जगह 2,219 रुपये में मिलेगा. बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम तय करती हैं.

आधार के जरिए निकासी पर लगेगा चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने आधार कार्ड से पैसे निकालने पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगाने की फैसला किया है. हालांकि AePS ट्रांजैक्शन पर शुल्क 15 जून, 2022 से लगाए जाएंगे. 
 

Read more!

RECOMMENDED