Sahitya Aaj Tak 2024: साहित्य आज तक 2024 में देश भर की जानी-मानी हस्ती आ रही हैं. साहित्य आज तक 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. साहित्य आज तक के मंच पर आरएसएस के 100 साल पर एक सेशन रखा गया. इस सेशन में पत्रकार और लेखक विजय त्रिवेदी शामिल हुए.
वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी की हाल ही में संघम् शरणम् गच्छामि नाम से किताब आई है. इस किताब में विजय त्रिवेदी ने विस्तार से संघ के बारे में बताया है. साहित्य आज तक के मंच पर विजय त्रिवेदी ने आरएसएस और संघ के रिश्तों को लेकर चर्चा की.
भाजपा संघ अलग-अलग?
चर्चा के दौरान पत्रकार विजय त्रिवेदी ने बताया, एक समय ऐसा था जब बीजेपी और संघ अलग-अलग थे. अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में भाजपा के कई नेता ऐसा आए जो आरएसएस से संबंध नहीं रखते थे.
लेखक विजय त्रिवेदी ने बताया कि आज बीजेपी और संघ का संगम हो चुका है. आज की लीडरशिप और संघ में कोई विरोधाभाष नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत एक विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं. दोनों को अपनी लिमिटेशन और स्ट्रॉन्ग के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं.
मोदी-भागवत बैचमेट
इस सेशन में अनंत विजय के साथ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री और अनंत विजय भी शामिल रहे. बीजेपी और संघ में एक जमाना ऐसा था जब दोनों एक-दूसरे पर सवाल किया करते थे. विजय त्रिवेदी ने इस बारे में कहा, पीएम मोदी और सरसंघ चालक मोहन भागवत के साथ ऐसा नहीं हैं. सुदर्शन जी और वाजपेयी के मुकाबले पीएम मोदी और मोहन भागवत एक रास्ते पर चल रहे हैं.
विजय त्रिवेदी ने कहा- सर संघ चालक ये समझते हैं कि उनका जो संस्कृति और हिन्दुत्व का एजेंडा है. उसे चलाने में मौजूदा भाजपा सरकार काफी सक्षम है. साथ ही मोदी सरकार के पॉलिटिकल एजेंडा में दखल न दिया जाए. सबसे खास बात ये है कि नरेन्द्र मोदी और मोहन भागवत संघ में बैचमेट हैं.
साहित्य आज तक का आभार
इस सेशन के दौरान पत्रकार अनंत विजय, विनोद अग्निहोत्री और विजय त्रिवेदी ने साहित्य आज तक का आभार जताया. पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने कहा, साहित्य और हिंदी साहित्य का जो आप प्रमोशन कर रहे हैं वो वाकई काबिले तारीफ है.