भारतीय सेनाओं में भारत माता की रक्षा के लिए काफी बलिदान दिए हैं. भारत माता की रक्षा में वो अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं. भारत माता की रक्षा में सारी सेनाएं. दिन रात अपना फर्ज निभाती है. सबसे महत्वपूर्ण समुद्री सीमा की रक्षा का जिम्मा नेवी और कोस्ट गार्ड के पास रहता है.
नेवी ने शुरू किया नौकायन अभियान
पूरा देश गर्व इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जहां आजादी के 75 साल हो गए हैं. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के पश्चिमी प्रभाग तटरक्षक ने एक अभियान का आयोजन किया है. जिस के चलते एक पालदार नाव को गोवा के तट से मुंबई की ओर रवाना किया गया था.
महिला-पुरुष अधिकारी ने मिल कर किया बोट का संचालन
यह नौकायन अभियान 28 मार्च को गोवा से शुरू किया गया था और 28 मार्च से लगातार चार दिनों से, नाव ने तेज बहाव वाले समुद्र और दिन-रात की चुनौतीपूर्ण यात्रा पूरी की और आज वापस मुंबई पहुंच गया. इस नाव का संचालन चार लोग कर रहे थे. चालक दल में भारतीय तटरक्षक बल के पुरुष और महिला दोनों अधिकारी शामिल थे. जिन्होंने समान शिल्प पर अभियान और प्रशिक्षण लिया है.
अभियान के जरिए नेवी के दिए कई संदेश
नाव ने 220 समुद्री मील की दूरी तय की है. यह अभियान समुद्र में मछुआरों और अन्य हितधारकों के साथ अच्छी तरह से समन्वित तालमेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. साथ ही इस अभियान के तहत यह भी दुनिया को बताने की कोशिश की जा रही है की देश की महिलाएं किसी से कम नहीं है और हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है.