Mahakumbh 2025: 1000 रुपए में पहुंचो महाकुंभ? समस्तीपुर में रुपए लेकर महिला यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाता दिखा कुली, देखिए वीडियो

मौनी अमावस्या के बाद फिर से ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच, समस्तीपुर में कुली कथित तौर पर एक हजार रुपए लेकर महिला यात्रियों को इमरजेंसी विंडो से ट्रेन के अंदर चढ़ा रहे हैं. 

Mahakumbh 2025
जहांगीर आलम
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • इमरजेंसी विंडो से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ा रहे कुली
  • बिन टिकट ट्रेन में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

पूरे 12 साल में एक बार आने वाले महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु रिकॉर्डतोड़ तादाद में महाकुंभ पहुंच रहे हैं. हर कोई संगम में डुबकी लगाना चाहता है. लेकिन यह चिंता का विषय इसलिए बन गया है क्योंकि संगम स्थल प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेनों में दोबारा उमड़ पड़ी है. 

मौनी अमावस्या के बाद फिर से ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. प्रयागराज शहर भी श्रद्धालुओं से लबालब भर चुका है. इस बीच, समस्तीपुर में कुली कथित तौर पर एक हजार रुपए लेकर महिला यात्रियों को इमरजेंसी विंडो से ट्रेन के अंदर चढ़ा रहे हैं. 

पैसे दो, ट्रेन में चढ़ो...
महाकुंभ में स्नान करने की श्रद्धा ने समस्तीपुर के लोगों को जोश से इतना भर दिया कि वे किसी भी तरह ट्रेन में सवार होकर महाकुंभ पहुंचने के लिए तैयार थे. इसी सिलसिले में जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के हर कोच में चढ़ने के लिए लोग धक्का मुक्की करते नजर आए. 

ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने स्लीपर से लेकर एसी कोच तक को भरना शुरू कर दिया. देखते-देखते ट्रेन पूरी तरह भर गई. इसी समय कुली एक हजार रुपए लेकर महिला यात्रियों को इमरजेंसी विंडो से स्लीपर कोच में चढ़ाते हुए नजर आए. जब महिला के साथ आया एक व्यक्ति भी इसी तरह ट्रेन में चढ़ने लगा तो कुली ने उसे ऐसा नहीं करने दिया. 

पहले रुपया दो फिर ट्रेन में चढ़ो. इस बात को लेकर कुली और यात्री में बहस भी हो गई. अंत में उस यात्री को ट्रेन में चढ़ने से पहले कुली को पैसे देने ही पड़े. इन तस्वीरों से ही आप अंदाजा लगा सकते है कि ट्रेनों की क्या स्थिति बन गई है. 

एसी बोगी वालों का हाल बुरा
एसी बोगी में जिनकी सीट रिजर्व है, उन्हें भी इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री या तो मुश्किल से ट्रेन में चढ़ सके, या उनकी ट्रेन छूट गई. दरभंगा स्टेशन पर भी कई यात्रियों को इसी समस्या का सामना करना पड़ा. यहां कई एसी बोगी के यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सके. इस वजह से ट्रेन 40 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही. 

सनद रहे कि महाकुंभ का आयोजन 12 साल में एक बार होता है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी, जबकि 26 फरवरी को 45 दिन के इस समागम का अंत होगा. 

Read more!

RECOMMENDED