इन देशों से भारत आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत में आज आधी रात से सरकार ने "जोखिम" वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर नए यात्रा दिशा-निर्देश लागू किए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के "जोखिम वाले" देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिनों तक क्वांरटीन में रहना होगा.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों से आए कुल छह यात्री संक्रमित मिले हैं
  • संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

'जोखिम वाले' (At Risk) देशों से आए छह अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव (COVID Positive) पाए गए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) ने  ये जानकारी दी है. ये यात्री उन देशों से आए हैं जहां सबसे ज्यादा  ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले सामने आए हैं. 

सभी asymptomatic  या mild asymptomatic थे

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी छह लोग या तो asymptomatic  या mild asymptomatic थे. विभाग ने ये भी बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग(genome sequencing)  के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनमें ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सके. इनके अलावा इन छह यात्रियों की संपर्क ट्रेसिंग की जा रही है. छह संक्रमितों में से तीन मुंबई, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भयंदर क्षेत्रों में के हैं, चौथा पुणे का रहने वाला है. नाइजीरिया से आने वाले  बाकी दो लोगों का पता पिंपरी-चिंचवाड़ से लगाया गया है.

सरकार ने आधी रात को लगाया नए दिशा-निर्देश

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत में आज आधी रात से सरकार ने "जोखिम" वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर नए यात्रा दिशा-निर्देश लागू किए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के "जोखिम वाले" देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिनों तक क्वांरटीन में रहना होगा. सरकारी फरमान में कहा गया है कि RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर यात्रियों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जबकि निगेटिव रिपोर्ट वालों को घरों में ही अतिरिक्त सात दिनों की क्वारंटीन में रहना होगा. इन यात्रियों को महाराष्ट्र पहुंचने पर तीन बार यानी लैंड होने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन RT-PCR टेस्ट कराने होंगे.

नए दिशा निर्देश के मुताबिक, राज्य की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को यह विवरण देना होगा कि उन्होंने पिछले 15 दिनों में किन-किन देशों का दौरा किया है? उनके आगमन पर Immigration द्वारा क्रॉस-चेक किया जाएगा.

संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

ये विमान उन 14 देशों से आई थी जहां ओमीक्रोन के मामले आ चुके हैं और भारत ने उन्हें खतरे वाले देशों की सूची में रखा है. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि खतरे वाले देशों से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही यात्रियों को जाने दिया जाता है. संक्रमित यात्रियों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. उनके कोरोना नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद पता चलेगा कि वे ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं या किसी और से. इसमें दो दिन का वक्त लग सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED