दिल्ली में घटते कोरोना संक्रमण के बीच डीडीएमए की बैठक में बड़ा फैसला, 100% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और जिम

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज की बैठक में स्कूल, कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट और जिम खोलने पर सहमति बनी है. फिलहाल नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

दिल्ली में खुल सकते हैं स्कूल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • दिल्ली में कई पाबंदियों से जल्द मिलेगी राहत
  • 7 फरवरी से फिर खुल सकते हैं स्कूल

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में अब दिल्लीवासियों को कई पाबंदियों से छूट मिली है और कई पाबंदियों से जल्द ही राहत मिलने जा रही है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज की बैठक में स्कूल, कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट और जिम खोलने पर सहमति बनी है. फिलहाल नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) नहीं हटेगा. हालांकि, इसमें राहत जरूर दी गई है. 

इसके साथ ही डीडीएमए ने दिल्ली में कार्यालयों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी. इसके अलावा अब कार में अकेले बैठे व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी. इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एसओपी के अधीन खुलेंगे और कोरोना का सख्ती से पालन करना जरूरी है. सूत्रों ने बताया कि कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से फिर से खुलेंगे. जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की राहत  

डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम फिर से खोलने का फैसला किया गया है. नाइट कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की राहत दी गई है. अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू  रहेगा.

100 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि सभी रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे. सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 100 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति दी गई है. जिम और स्विमिंग पूल भी फिर से खुलेंगे. 

मनीष सिसोदिया ने बताया कि कक्षा 9 से 12 के लिए 7 फरवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे. नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 14 फरवरी से फिर से खुलेंगी. हाइब्रिड कक्षाएं जारी रहेंगी. कॉलेज सोमवार, 7 फरवरी से फिर से खुलेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED