सीनियर IPS ऑफिसर रश्मि शुक्ला होंगी DG SSB, प्रेसिडेंट मेडल के साथ कई दूसरे पुरस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित, फोन टैपिंग का लगा था आरोप

Senior IPS Officer Rashmi Shukla: सीनियर IPS ऑफिसर रश्मि शुक्ला DG SSB नियुक्त की गई हैं. बता दें, वे राष्ट्रपति अवार्ड के साथ कई दूसरे पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं.

सीनियर आईपीएस ऑफिसर रश्मि शुक्ला
अपूर्वा सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST
  • 2016 में बनीं मुंबई पुलिस कमिश्नर 
  • फोन टैपिंग मामले में आई थीं सुर्खियों में 

महाराष्ट्र कैडर की सीनियर आईपीएस ऑफिसर रश्मि शुक्ला को डीजी एसएसबी नियुक्त कर दिया गया है. रश्मि शुक्ला दूसरी महिला डायरेक्टर जनरल होंगी. 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रह चुकी हैं. वे इससे पहले फोन टैपिंग से जुड़े एक मामले में सुर्खियों में आ गई थीं. बता दें, वह महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा और बेहतरी के प्रति अपने समर्पण के लिए जानी जाती हैं.

कौन हैं रश्मि शुक्ला?

दरअसल, रश्मी शुक्ला 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस ऑफिसर हैं. अगस्त 2022 में, रश्मी शुक्ला तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें महाराष्ट्र में राजनेताओं के फोन टैपिंग मामले में हिरासत में ले लिया गया था. 2005 में, रश्मि शुक्ला को सराहनीय सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया था. 2008 में उन्हें महाराष्ट्र सरकार के साथ को-ऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया था, तब नवंबर 2008 के आतंकी हमलों के दौरान, उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई सारे पुरस्कार भी दिए गए थे. इतना ही नहीं बल्कि 2013 में, रश्मि शुक्ला को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिया गया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 से 2019 तक, देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार के दौरान रश्मि शुक्ला ने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. 

2016 में बनीं मुंबई पुलिस कमिश्नर 

2016 में, रश्मि शुक्ला को मुंबई के पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. इस पद को संभालने वाली वे दूसरी महिला बन गईं थीं. इसके बाद साल 2021 में, उन्हें भारत सरकार में एडीजी के पदों पर नियुक्त किया गया. इसके बाद अक्टूबर 2022 में, रश्मि शुक्ला को हैदराबाद में सीआरपीएफ की एडिशनल डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था. 

फोन टैपिंग मामले में आई थीं सुर्खियों में 

हालांकि, मार्च 2022 में वे फोन टैपिंग मामले में सुर्खियों में आईं. महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार में राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, राकांपा नेता एकनाथ खडसे और शिवसेना नेता संजय राउत के फोन टैपिंग के तहत कोलाबा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

हालांकि, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सत्ता में आने के बाद, पुलिस ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ राज्य के नेताओं के अवैध फोन टैपिंग के तहत क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें कहा गया कि रश्मि के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. 


 

Read more!

RECOMMENDED