जारी है कोरोना का कहर, कोविड प्रतिबंधों के चलते रात में बंद रहेगा शिरडी साईं बाबा मंदिर

श्री साईं बाबा संस्थान, शिरडी ने आज एक अधिसूचना में कहा, "राज्य द्वारा रात 9 बजे से 6 बजे तक रात के कर्फ्यू के कारण, साईं बाबा मंदिर रात के वक्त भक्तों के लिए बंद रहेगा. नियमित रूप से सुबह और रात की 'आरती' होगी. लेकिन भक्त 9 बजे के बाद दर्शन नहीं कर सकेंगे."

कोविड प्रतिबंधों के चलते रात में बंद रहेगा शिरडी साईं बाबा मंदिर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • रात 9 बजे के बाद दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त
  • महाराष्ट्र सरकार ने लगाए प्रतिबंध

कोरोना महामारी का असर देश भर में दिखने लगा है. इसी के चलते कई राज्य प्रतिबंध लगा रहे हैं. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण शिरडी साईं बाबा मंदिर रात में बंद रहेगा.

रात 9 बजे के बाद दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त
श्री साईं बाबा संस्थान, शिरडी ने आज एक अधिसूचना में कहा, "राज्य द्वारा रात 9 बजे से 6 बजे तक रात के कर्फ्यू के कारण, साईं बाबा मंदिर रात के वक्त भक्तों के लिए बंद रहेगा. नियमित रूप से सुबह और रात की 'आरती' होगी. लेकिन भक्त 9 बजे के बाद दर्शन नहीं कर सकेंगे."

शादियों में केवल 100 लोगों को अनुमति
24 दिसंबर को, महाराष्ट्र सरकार ने नए कोविड के प्रतिबंधों के दिशानिर्देशों की घोषणा की थी. कुछ प्रतिबंधों में राज्य भर में सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक लगाया गया है. केवल 100 लोगों को इनडोर शादियों में और 250 से अधिक लोगों को बाहरी शादियों में अनुमति नहीं है. जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल के लिए केवल 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है.

जिम, स्पा में 50 प्रतिशत क्षमता
महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि "अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों के लिए भी उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुली जगह में, यह संख्या 250 या वेन्यू की क्षमता के 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए, जो भी कम हो." इसमें कहा गया है, "रेस्तरां, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालन होगा. उन सभी को अपनी पूरी क्षमता के साथ-साथ 50 प्रतिशत क्षमता की घोषणा करनी होगी." 

Read more!

RECOMMENDED