राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में भव्य शादी की तैयारियां चल रही हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 6 मार्च को अमानत बंसल से होने जा रही है. कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं. शिवराजसिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं.
शादी में शामिल होंगी कई हस्तियां
इस समारोह में राजनीतिक और उद्योग जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी. राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कई पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे. शिवराज सिंह चौहान दिल्ली और भोपाल में दो शादी के रिसेप्शन भी देंगे. शादी में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तमाम तैयारियां की गई हैं. शादी में शामिल होने के लिए तमाम मेहमानों का आना शुरू हो गया है.
35 परिवारजनों के साथ पहुंचे शिवराज
मंगलवार दोपहर को शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह पुत्र कार्तिकेय सहित 35 परिवार जनों के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बंसल परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट में उनका मुंह मीठा कराया गया. मेहमानों के लिए जोधपुरी लस्सी की पेशकाश भी की गई. शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे लिए बहू अमानत बेटी बनकर आ रही है, मैं हमेशा ही बेटियों के लिए कुछ न कुछ जीवन में करता रहा हूं, बेटियां दुनिया की सबसे अनमोल देन हैं. करीब आधे घंटे तक शिवराज सिंह एयरपोर्ट पर रहे, इस दौरान सारे मेहमान टर्मिनल से बाहर आए.
मेन्यू में होगा मारवाड़ी जायका
रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में आए मेहमानों को मारवाड़ी खाना परोसा जाएगा. मेन्यू में केर सांगरी, पापड़ की सब्जी, मावा मालपुआ, गट्टे की सब्जी, कचौरी और मिर्ची बड़े के साथ-साथ जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाइयां होंगी. गुलाब जामुन, राजभोग व चक्की की सब्जी और रोटी के साथ बाजरे का सोगरा भी परोसा जाएगा.
शादी के सभी कार्यक्रम उम्मेद भवन पैलेस में होंगे. शाम के कार्यक्रम और डिनर मेन लॉन में होंगे, जबकि लंच एसी लॉन में परोसा जाएगा. उम्मेद भवन के अलावा, रेडिसन और अजीत भवन होटलों में मेहमानों के लिए कमरे बुक किए गए हैं. शादी के लिए 150 से ज्यादा प्राइवेट लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग की गई है.
उम्मेद भवन है लोगों की पहली पसंद
राजस्थान के जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस देश के सबसे महंगे और सुंदर महलों में से एक है. उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह जी द्वारा किया गया था. जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बड़े आयोजनों के लिए लोगों की पहली पसंद बन गया है. इस महल में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की शादियां हो चुकी है. इनमें प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की शादी यही हुई थी. इसके अलावा हॉलीवुड की लीज हर्ले और अरुण नैय्यर का विवाह यहां हुआ था. 2013 में यहां पर नीता अंबानी का जन्मदिन मनाया गया, जिसके लिए दो दिन तक कार्यक्रम आयोजन किए गए. जिसमें देश दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. हाल ही में गौतम अदानी के भाई का जन्म दिन यहां मनाया गया था.
पिछले साल हुई थी अमानत और कार्तिकेय की शादी
कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत लिबर्टी शूज के कार्यकारी निदेशक अनुपम बंसल की बेटी हैं. अमानत ने लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. दोनों की सगाई पिछले साल हुई थी. कार्तिकेय और अमानत की शादी के फंक्शन भोपाल में 2 मार्च से शुरू हो गए हैं.
इनपुट-अशोक कुमार शर्मा