रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत, श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन 25 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी. यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रमुख तीर्थस्थलों और विरासत स्थलों को कवर करेगी. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अलावा, यात्रा में प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी, गया और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी शामिल है. भारतीय रेलवे यात्रा के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत दे रहा है.
यह एक स्पेशल टूर पैकेज होगा जिसमें एसी थ्री-टियर में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात्रि प्रवास, केवल शाकाहारी भोजन, ट्रांसफर और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और एक गाइड की सेवाएं शामिल हैं. टूर पैकेज ₹17,655/- प्रति व्यक्ति से शुरू होता है.
श्री जगन्नाथ टूरिस्ट ट्रेन के प्रमुख आकर्षण
आधुनिक अत्याधुनिक एसी रेक से सुसज्जित, पर्यटक ट्रेन 25 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और 1 फरवरी को वापस आएगी. पर्यटकों के पास गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने या उतरने का विकल्प होगा।
इन स्थलों को करेंगे कवर
पूरी तरह से वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में 11 एसी थ्री-टियर कोच, एक पेंट्री कार और दो स्लीपर कोच होंगे. ताजा पका हुआ शाकाहारी भोजन बोर्ड पर परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ सार्वजनिक घोषणाओं के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. आईआरसीटीसी ने कहा कि प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की बढ़ी हुई सुरक्षा विशेषताएं तैनात की जाएंगी.