अब नहीं थमेगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, 6 लोग एक मोबाइल नंबर पर करा सकते हैं CoWIN रजिस्ट्रेशन

अब कोविन एप पर 6 लोग एक ही मोबाइल नंबर पर कोविन एप में पंजीकरण करा सकेंगे. इससे पहले ये आंकड़ा 4 का था, यानी की 4 केवल लोग ही एक वक्त पर कोविन एप में पंजीकरण करा सकते थे. लेकिन अब क्योंकि बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है तो सरकार भी अब इस नंबर को बढ़ा रही है. ताकि किसी को भी टीकाकरण कराने में दिक्कत ना आए.

6 लोग एक मोबाइल नंबर पर करा सकते हैं CoWIN रजिस्ट्रेशन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • कोविन पर 6 लोग करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • अब वैक्सीनेशन स्टेटस को भी जा सकता है बदला

भारत सरकार लगातार कोरोना वैक्सीनेशन की दर बढ़ रही है, इसके मद्देनजर अब केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अब छह लाभार्थी अब एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके कोविड वैक्सीनेशन प्राप्त करने के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर सकेंगे. 

कोविन पर रजिस्ट्रेशन
अब कोविन एप पर 6 लोग एक ही मोबाइल नंबर पर कोविन एप में पंजीकरण करा सकेंगे. इससे पहले ये आंकड़ा 4 का था, यानी की 4 केवल लोग ही एक वक्त पर कोविन एप में पंजीकरण करा सकते थे. लेकिन अब क्योंकि बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है तो सरकार भी अब इस नंबर को बढ़ा रही है. ताकि किसी को भी टीकाकरण कराने में दिक्कत ना आए.

अब वैक्सीनेशन स्टेटस को भी जा सकता है बदला 
मोबाइल नंबर के अलावा को-विन अकाउंट में अब आप अपना वैक्सीनेशन स्टेटस भी बदल सकते हैं. दरअसल कोविन एप में  raise an issue के तहत अपनी शिकायत दर्ज करा के आप अपनी वर्तमान टीकाकरण स्थिति को बदल सकते है. दरअसल जब से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई तब से तरह-तरह की दिक्कतें सामने आई हैं. इन सभी समस्याओं का निवारण करते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. अब लाभार्थी अपनी वर्तमान टीकाकरण स्थिति को पूर्ण टीकाकरण, आंशिक टीकाकरण या गैर-टीकाकरण स्थिति में रद्द कर सकते हैं. लाभार्थियों द्वारा टीकाकरण की स्थिति को ठीक किया जा सकता है, जहां कभी-कभी अलग-अलग मामलों में, टीकाकरण प्रमाण पत्र लाभार्थियों के टीकाकरण डेटा के में गलती हो जाती है, वहीं ऐसा करने से वैक्सीनेशन डेटा में स्पष्टता आ जाएगी. रेज़ अ इश्यू यूटिलिटी के माध्यम से ऑनलाइन अनुरोध जमा करने के बाद परिवर्तनों में 3-7 दिन लग सकते हैं.

Read more!

RECOMMENDED