आज़ादी के अमृत महोत्सव में मुंबई के स्पेशल एब्लड बच्चे दे रहे हैं खास योगदान

आज़ादी के अमृत महोत्सव के लिए मुंबई के स्पेशल एब्लड बच्चे खास तरह से योगदान दे रहे हैं. दरअसल ओम् N.G.O ने ऐसे बच्चों के लिए एक मुहिम चलाई है. जिससे स्पेशल एब्लेड बच्चे कास तरह से ट्रेन हो रहे हैं.

Special abled contribution in azadi ka amrit mahotsav
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

पूरे देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफ़ी उत्साह है. देश के अलग अलग हिस्सों में 15 अगस्त की तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है, देश में लोग अपने अपने तरीक़े से पूरी तैयारी में है. एक तरफ़ हर कोई कल से अपने- अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए उत्साह से भरा है तो वहीं देश कर हर तबका कुछ ना कुछ खास करने की कोशिश कर रहा है. ऐसा ही कुछ खास करने की कोशिश में मुंबई के एक N.G.O ने एक अनोखी मुहिम की शुरूआत की है. 

मुंबई का ओम् क्रीएशन ट्रस्ट पिछले कुछ समय से स्पेशल एबल्ड बच्चों को स्किल ट्रेनिंग दे रहा है जिस से इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. वहीं N.G.O ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक मुहिम की शुरूआत की है जिस के मद्देनज़र तक़रीबन  50 स्पेशल एबल्ड बच्चों की टीम आज़ादी के अमृत महोत्सव के लिए अपना योगदान दे रही है. ये 50 बच्चे आजादी का जश्न मनाने के लिए तिरंगा बना रहे है और ये बच्चे तिरंगा बनाने के अलावा 15 अगस्त के दिन इस्तेमाल होने वाली बाकी चीजें भी बना रहे हैं.  

ओम् N.G.O की इस मुहिम से इन स्पेशल बच्चों को आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है. काम को लेकर ये बच्चे आत्मविश्वास से भरे हैं, साथ ही इन बच्चों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. 

 

Read more!

RECOMMENDED