Corona Vaccine Update: राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक मिली कोरोना की 128 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन, 22.45 करोड़ पहले से उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry)के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 11,919 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 470 मरीजों की मौत हो गई.

Corona vaccine
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 11,919 नए केस
  • देश में अब तक 62,82,48,841 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट



स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare)ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 128 करोड़ (1,28,49,86,340) से अधिक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. मंत्रालय ने आगे बताया कि 22,45,63,541 शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है. 

अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की उन्नत दृश्यता के माध्यम से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है, ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और वैक्सीन आपूर्ति श्रृंखला को अच्छे से चलाया जा सके.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है. कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान के यूनिवर्सलाइजेशन के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी. 

देश में कोरोना की स्थिति 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry)के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 11,919 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 470 मरीजों की मौत हो गई. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने बताया कि देश की टेस्टिंग कैपिसिटी को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया है. देश में अब तक 62,82,48,841 COVID-19 टेस्ट किए गए हैं

ये भी पढ़ें- 

 


 

Read more!

RECOMMENDED