किसी भी विषय को गहराई से समझने और किसी विशेष क्षेत्र में करियर बनाने के लिए हम उस विषय की पढ़ाई करते हैं. उस विषय की डिग्री भी लेते हैं. इसी तरह अगर किसी को हिंदू या हिंदुत्व के बारे में पढ़ना-समझना हो, तो वैसे लोगों के लिए गुजरात में अब इसे विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा.
हिंदू विषय में मिलेगी एमए की डिग्री
सूरत में स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी अब अपने नए शैक्षणिक सत्र से हिंदू धर्म को सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाना शुरू करेगी. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. किशोर सिंह चावड़ा ने दी है. इसके साथ ही हिंदू धर्म को पढ़ाने वाली सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी गुजरात की पहली यूनिवर्सिटी बन जाएगी. हिंदू विषय पर एमए की डिग्री ले सकेंगे.
गुजरात के किसी यूनिवर्सिटी में पहली बार हिंदू विषय की पढ़ाई
सूरत की वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी से दक्षिण गुजरात के 245 कॉलेज मान्यता प्राप्त हैं. हजारों छात्र इसमें पढ़ रहे हैं. गुजरात के विश्वविद्यालयों में पहली बार हिंदू विषय को पढ़ाया जा रहा है. हिंदू विषय को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है जिसे देश की 13 यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जा रहा है. वीर नर्मद यूनिवर्सिटी के कुलपति किशोर सिंह चावड़ा ने बताया कि अलग-अलग सेमेस्टर में अलग-अलग विषय पढ़ाए जाएंगे. गुजरात में इस तरह का पहला प्रयोग है. इस विषय को गुजराती में ही पढ़ाया जाएगा.
हिंदू विषय को पढ़ाने वाली देश की 14वीं यूनिवर्सिटी
कुलपति ने बताया कि आगे छात्रों की रुचि को देखते हुए भाषा में बदलाव भी किया जाएगा. यूनिवर्सिटी के अलावा किसी कॉलेज को अगर इस विषय पर अंग्रेजी भाषा में शुरू करना है या सेंटर शुरू करना है, तो उस दिशा में भी पहल की जाएगी. हिंदू विषय पर शिक्षा सत्र शुरू करने वाली वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी देश की 14वीं यूनिवर्सिटी बन जाएगी.