अगले 2 हफ्तों तक सुप्रीम कोर्ट में होगी सिर्फ वर्चुअल सुनवाई, देश में COVID के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला

देश में दिन पर दिन बढ़ते कोविड केस, ओमिक्रॉन संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले और गंभीर होते हालत को देखते हुए सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ वर्चुअल मोड में ही सुनवाई करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST
  • दो हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ वर्चुअल मोड से होगी सुनवाई.
  • ओमिक्रॉन संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला.

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट फिर से वर्चुअल सुनवाई मोड में आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 3 जनवरी से 2 हफ्तों के लिए सिर्फ वर्चुअल (Virtual) मोड से सुनवाई करने का फैसला लिया है.अगले दो हफ्तों तक सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल और हाईब्रिड मोड में सुनवाई नहीं होगी.  

सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार चिराग भानु सिंह और बीएलएन आचार्य के मुताबिक इस बारे में बार एसोसिएशन, पेटिशनर इन पर्सन और अन्य सभी पक्षकारों को सूचित कर दिया गया है. कोर्ट ने मार्च 2020 से चली आ रही वर्चुअल मोड सुनवाई में बदलाव करते हुए पिछले साल सात अक्टूबर को सर्कुलर जारी किया था. जिसके बाद हफ्ते में दो दिन मंगलवार और बुधवार को फिजिकल मोड में सुनवाई करने का निर्देश जारी किया था. गुरुवार को हाइब्रिड मोड में सुनवाई तय की गई. सोमवार और शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई के दिन तय किए गए थे.  

दो हफ्ते तक सिर्फ वर्चुअल मोड से होगी सुनवाई

जिसके बाद से ये भी माना जा रहा रहा था कि हालात में सुधार होने के साथ-साथ फिजिकल मोड में सुनवाई के दिन भी बढ़ाए जाएंगे.  लेकिन देश में दिन पर दिन बढ़ते कोविड केस, ओमिक्रॉन संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले और गंभीर होते हालत को देखते हुए सोमवार से सिर्फ वर्चुअल मोड में ही सुनवाई करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है. फिलहाल दो हफ्ते तक यही व्यवस्था रहेगी.  उसके बाद हालात की समीक्षा करने के बाद फिर अगला कदम उठाया जाएगा. 

डरा रहे हैं आंकड़े

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3194 नए मामले सामने आए। जिसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 तक पहुंच चुकी है. इस जानलेवा वायरस से दिल्ली में 1 मौत भी हुई है. 24 घंटे में सामने आए 3194 मामलों को मिलाकर राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,54,121 हो चुका है. वहीं देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 27,553 है. 1 दिन में देश में कोरोना से 284 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 4,81,486 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हो गई है. पूरे देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1525 मामले सामने आए हैं.

 

 

Read more!

RECOMMENDED