फिल्म PK के सीन से कम नहीं यह किस्सा, गलती से दानपेटी में गिरे फोन को मंदिर प्रबंधन ने लौटाने से किया इंकार.. केवल सिम और डाटा लेने की दी इजाजत

दानपेटी में गिरे फोन को मंदिर प्रबंधन ने लौटाने से किया इंकार. कहा केवल दो महीने में एक बार खुलती है दानपेटी. साथ ही किसी भी हाल में नहीं लौटा सकते यह फोन.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

आपने आमिर खान की फिल्म PK तो जरूर देखी होगी. और अगर नहीं भी देखी तो हम आपको उसके एक अनोखे सीन के बारे में बताते हैं. दरअसल एक मंदिर की दानपेटी में अनुष्का शर्मा का पर्स गिर जाता है. जिसके बाद वह उसे निकालने की कोशिश करती है और मंदिर प्रबंधन उन्हें मना कर देता है ऐसा करने से. इसके पीछे मंदिर प्रबंधन का यह तर्क होता है कि क्यों यह पर्स दानपेटी में गिरा है तो इसपर अब मंदिर का हक हो गया है. 

ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के तिरुपोरूर स्थित अरुलमिगु कंदास्वामी मंदिर में सामने आया है. यहां दानपेटी में पर्स को नहीं गिरा लेकिन जो गिरा उसकी कीमत लाख से कम नहीं है. असल में यहां दानपेटी में गलती से एक आईफोन गिर गया.

अब जब विनायगपुरम के निवासी दिनेश ने मंदिर प्रबंधन से उस आईफोन को लौटाने की गुजारिश की तो प्रबंधन ने साफ मना कर दिया. उनका कहना है कि जो भी चीज दानपेटी में गिरती है वह भगवान की हो जाती है.

कब घटित हुआ मामला
यह मामला करीब महीना भर पहले घटित हुआ जब दिनेश परिवार के साथ मंदिर में देवता के दर्शन के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने सोचा कि दानपेटी में कुछ पैसे डाल दिए जाए. अब जैसे ही उन्होंने जेब में पैसों के लिए हाथ डाला तो उनका फोन गलती से दानपेटी की भेंट चढ़ गया.

दिनेश पड़े संकट में
ऐसा होने के बाद दिनेश ने मंदिर के उच्च अधिकारियों से बाद की और गुजारिश की कि उनका फोन उन्हें लौटा दिया जाए. जिसपर अधिकारियों ने कहा की मंदिर की दानपेटी तो केवल दो महीने में एक बार ही खोली जाती है.

साथ ही यह भी बताया कि जो चीज एक बार दानपेटी में पड़ जाती है वह लौटाई भी नहीं जाती. अब उनका फोन गलती से गिरा या उन्होंने डाला यह एक सवाल का विषय है. साथ ही विकल्प दिया गया कि वह फोन से अपना डाटा और सिम ले सकते हैं, फोन नहीं. 

दिनेश पहुंचे फोन लेने के लिए
मंदिर प्रबंधन की दी गई 20 दिसंबर के अनुसार वह उस दिन फोन लेने के वापस मंदिर पहुंचे. लेकिन मंदिर प्रबंधन के अधिकारी अपनी बातों पर अटल रहें और उन्होंने दोहराया कि हम तय नहीं कर सकते है कि फोन गलती से गिरा या नहीं. 

हमारे नियमों के अनुसार जो चीज़ एक बार दानपेटी में गिर जाती है उसे लौटाया नहीं जाता. इसके बाद दिनेश ने अपने लिए एक नया सिम कार्ड खरीद लिया और फोन को वापस करने का फैसला मंदिर प्रबंधन पर छोड़ दिया. 

 

Read more!

RECOMMENDED