श्रीनगर में दहशतगर्दों की साजिश हुई फेल....सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला नाकाम...चेकिंग के दौरान पुलिस फायरिंग के बाद भाग रहे थे आतंकी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे वाहन सवार आतंकवादी का पीछा कर रहे हैं. अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया है और हमलावर को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकवादी घायल हो गया है. हालांकि वे भागने में सफल रहे.

Jammu & Kashmir
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • इस फायरिंग में एक आतंकी के घायल होने की खबर है
  • इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है

जम्मू कश्मीर में एकबार फिर आतंकियों की साजिश फेल हो गयी है. मंगलवार शाम को श्रीनगर के सौरा जिले में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के ऊपर हमला किया, जिसे इन्होंने नाकाम कर दिया. दरअसल, देर शाम इन दहशतगर्दों ने नाके पर तैनात पुलिस पर हमला किया. गोलीबारी को देखकर वहां मौजूद जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक आतंकी के घायल होने की खबर है.

पूरे इलाके में शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे वाहन सवार आतंकवादी का पीछा कर रहे हैं. अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया है और हमलावर को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकवादी घायल हो गया है. हालांकि वे भागने में सफल रहे.

इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है 

बता दें, श्रीनगर के सौरा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले पर पुलिस का कहना है कि हमले को विफल कर दिया गया था. श्रीनगर पुलिस के सौरा इलाके में चेक प्वाइंट पर एक कार नहीं रुकी थी, जिसके बाद उसमें सवार दो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. को लेकर भागने में कामयाब रही. बता दें, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

पुलिस सूत्रों ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक हजरतबल सीआरपीएफ की टीम के साथ सौरा में एक नाका प्वाइंट पर जांच कर रहे थे कि तभी एक आतंकवादी ने उन पर गोलीबारी की. किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने तुरंत जवाबी कार्रवाई कर दी थी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED