Republic Day Chief Guest: 48 साल पुराना है रिपब्लिक डे और France का कनेक्शन, Jacques Chirac पहली बार बने थे चीफ गेस्ट, अब तक कौन-कौन?

Emmanuel Macron रिपब्लिड डे पर चीफ गेस्ट के तौर पर भारत आने वाले फ्रांस के 5वें राष्ट्रपति और छठे लीडर हैं. 48 साल पहले प्रधानमंत्री जैक शिराक पहली बार मुख्य अतिथि बने थे. दूसरी बार जब शिराक राष्ट्रपति थे, तब वो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने थे.

रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के लीडर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

इस बार रिपब्लिक डे (Republic Day 2024) पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) चीफ गेस्ट हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति एयरफोर्स के विशेष विमान से आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. मैक्रों अगले दिन यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति मैक्रों फ्रांस के छठे ऐसे लीडर हैं, जो रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट बन रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के लीडर का चीफ गेस्ट बनने का सिलसिला 48 साल पुराना है. चलिए आपको बताते हैं कि अब तक फ्रांस के कौन-कौन से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चीफ गेस्ट बने हैं.

48 साल पुराना है चीफ गेस्ट का सिलसिला
रिपब्लिड डे पर फ्रांस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चीफ गेस्ट बनने का सिलसिला काफी पुराना है. साल 1976 में पहली बार फ्रांस के प्रधानमंत्री जैक शिराक गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. दूसरी बार जैक शिराक साल 1998 में चीफ गेस्ट बने थे, उस समय वो फ्रांस के राष्ट्रपति थे. उसके बाद साल 1980 में वैलेरी गिस्कार्ड, साल 2008 में निकोलस सरकोजी और साल 2016 में फ्रांसुआ ओलांद गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने थे.

2 बार चीफ गेस्ट बने जैक शिराक
फ्रांस के लीडर जैक शिराक दो बार रिपब्लिक डे समारोह में चीफ गेस्ट बने थे. सबसे पहले साल 1976 में वो गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उस समय जैक शिराक फ्रांस के राष्ट्रपति थे. शिराक साल 1974 से 1976 तक पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. जबकि दूसरी बार वो साल 1986 से 1988 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री रहे.

साल 1998 में जब जैक शिराक दूसरी बार रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट बने थे तो उस समय वो फ्रांस के राष्ट्रपति थे. शिराक साल 1995 से 2007 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे.

साल 1980 में गिस्कार्ड बने चीफ गेस्ट
साल 1980 में गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड को मुख्य अतिथि बनाया गया था. गिस्कार्ड साल 1974 से 1981 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे. उनका जन्म एक कुलीन परिवार में हुआ था.

साल 2008 में निकोलस सरकोजी
साल 2008 में फ्रांस के एक और राष्ट्रपति को रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट बनाया गया. इस बार फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी मुख्य अतिथि थे. सरकोजी साल 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे. हालांकि बाद में सरकोजी करप्शन के दो अलग-अलग मामलों में दोषी पाए गए थे और उनको 3 साल की सजा हुई थी.

साल 2016 में फ्रांसुआ ओलांद
भारत ने साल 2016 में गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद को बुलाया था. ओलांद साल 2012 में सरकोजी को हराकर फ्रांस के राष्ट्रपति बने थे. 14 मई 2017 तक ओलांद राष्ट्रपति रहे. ओलांद की मां एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं, जबकि उनके पिता एक फेमस डॉक्टर थे.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED