Who is Saurav Gurjar: 'नहीं बचा पाएगी दुनिया की कोई ताकत...' WWE का वो रेसलर जिसने दे डाली Ranveer Allahabadia को धमकी, जानिए कौन हैं सौरव गुर्जर

Who is Saurav Gurjar: सौरव ने अपना सफर टीवी से शुरू किया था. वह महाभारत धारावाहिक में भीम की भूमिका में आए थे. यहां से उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग का रुख किया और डब्ल्यूडब्ल्यूई के मेन इवेंट तक पहुंच गए.

Saurav Gurjar, Ranveer Allahbadia
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के पूर्व रेसलर और अभिनेता सौरव गुर्जर इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) पर अपनी टिप्पणी को लेकर पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया को आड़े हाथों लेने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से मशहूर इलाहबादिया ने समय रैना नाम के कॉमेडियन के शो पर कुछ टिप्पणियां की थीं जो कई लोगों को आपत्तिजनक लगीं. 

गुर्जर भी उन्हीं लोगों में से थे. गुर्जर ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया. यह वायरल हुआ और इतना हुआ कि बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई. आइए जानते हैं समीर गुर्जर कौन हैं, उन्होंने क्या कहा और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी वीडियो पर क्या टिप्पणी की.

कौन हैं समीर गुर्जर?
मध्य प्रदेश के डबरा में जन्मे सौरव गुर्जर का सुर्खियों में आना कोई नई बात नहीं है. उनकी यात्रा रेसलिंग रिंग से बहुत दूर शुरू हुई. उन्होंने 2013 की टीवी सीरीज महाभारत में भीम की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह नेशनल किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट बने और रिंग का किंग नाम के शो के जरिए पेशेवर कुश्ती में आए.

यहां उन्होंने 'डेडली डंडा' के तौर पर कुश्ती लड़ी और जेफ जेरेट, स्कॉट स्टीनर और सोनजय दत्त के ग्रुप का हिस्सा बने. साल 2020 तक वह डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी (WWE NXT) तक पहुंच गए. साल 2022 में उन्होंने 'सांगा' बनकर वीर महान के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक टैग टीम बनाई और दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया. साल 2024 में बैटल रॉयल के बाद उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रिलीज़ कर दिया.

बीयर बाइसेप्स को क्या बोले सौरव?
सौरव गुर्जर ने रणवीर इलाहबादिया की वीडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की. उनका  कहना था कि इलाहबादिया ने मंच और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल किया है. गुर्जर ने कहा, “अगर हमने अपने माहौल और सिस्टम को बचाना है, तो ऐसे लोगों पर कारवाई करनी होगी… बोलने की आजादी का मतलब नहीं है आप कुछ भी बकवास करो.” 

उन्होंने कहा, "मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि यह अपने मां-बाप से नज़रें कैसे मिलाएगा. मुझे इतना गुस्सा है कि मैं इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता लेकिन अगर मुंबई में, किसी पार्टी में या किसी शो में अगर मेरी मुलाकात इससे सीधा हो गई तो इसको ना तो इसकी सिक्योरिटी बचा पाएगी और ना कोई दुनिया की ताकत." 

सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
इंडियाज़ गॉट लेटेंट से जुड़े मामले को लेकर इलाहबादिया मंगलवार को अदालत के सामने पेश हुए. यहां इलाहबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को कई दिशाओं से धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने यहां सौरव गुर्जर का नाम भी लिया. अदालत ने इलाहबादिया को उनकी टिप्पणी के लिए फटकार लगाई, लेकिन उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है. 

Read more!

RECOMMENDED