पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ों लाभार्थी 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ये इतंजार जल्द ही खत्म भी होने वाला है लेकिन कुछ किसान पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. अगली किस्त का फायदा उठाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी करा लें.
इन किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त
अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे नो लिखा है तो आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर नहीं होगी. किसान eKYC के लिए आधार को पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लिंक कर सकते हैं. वे किसान जिन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है वे पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
24 फरवरी को आ सकती है 13वीं किस्त
किसानों के खाते में इस बार 13वीं किस्त 24 फरवरी को डीबीटी के जरिये ट्रांसफर की जाएगी. वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना 12वीं किस्त 17 अक्टूबर, 2022 को जारी की गई थी. इसमें लगभग 80 मिलियन किसानों को 16,000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. पीएम किसान योजना के तौर पर केंद्र सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 6,000 रुपए ट्रांसफर करती है. इसका भुगतान 2,000 के तीन किस्तों में किया जाता है.
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
भारत के नक्शे पर पीले रंग के टैब "डैशबोर्ड" पर नेविगेट करने पर एक नया पेज खुलेगा.
अपने राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन करें.
शो बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आप अपनी डिटेल्स देख सकते हैं.