Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में दो दिन के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले करें चेक

दिल्ली में विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कुछ रूटों पर यात्रियों से बचने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. 

दिल्ली में दो दिन के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले करें चेक
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • दो दिन बंद रहेंगे रास्ते
  • एमबी रोड से सूरजकुंड तक बंद है रास्ता

दिवाली के बाद से दिल्ली में ट्रैफिक लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है. इसी के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कुछ रूटों पर यात्रियों से बचने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. 

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर, 2022 को महरौली-बदरपुर रोड से सूरज कुंड से फरीदाबाद और इसके विपरीत डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड से बचने का अनुरोध किया है.

ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों से अनुरोध है कि वे दिन के समय 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को एमबी रोड से सूरजकुंड तक फरीदाबाद की ओर डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर जाने से बचें. विशेष सुरक्षा/यातायात व्यवस्था के कारण सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ये रास्ते बंद रहेंगे.

ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो इसी अनुसार अपने ट्रैवल प्लान बनाएं. ये सड़कें कल और परसों सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच यात्रा के लिए नहीं खुलेंगी.

 

Read more!

RECOMMENDED