Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ये रास्ते रहेंगे प्रभावित, बाहर निकलने से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश कर गई है. यात्रा बदरपुर बॉर्डर से लाल किला जाएगी, इसलिए इस रूट पर भारी ट्रैफिक रहने की आशंका है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से कहा है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर यात्रा करें. सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.

Bharat Jodo Yatra (Photo Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • बदरपुर सीमा से लाल किला तक यात्रा करने से बचने की सलाह
  • सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें यात्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर गई.इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हैं. यात्रा करीब 10:30 बजे आश्रम चौक के पास पहुंचेगी और शाम 04:30 बजे लाल किला पर समाप्त होगी. यात्र के मद्देनजर कई जगहों पर जाम लगने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. बाहर निकलने से आप जरूर इसे देख लें. 

इन मार्गों की ओर जाने से बचने की सलाह
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से बदरपुर सीमा से लाल किले तक यात्रा करने से बचने और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी है.दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कुछ इलाकों और मार्गों पर यात्रियों को जाने से बचने की सलाह दी है ताकि जाम न लगे. जिन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है इनमें बदरपुर फ्लाईओवर, मीठापुर चौक, प्रह्लादपुर ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, लाल कुआं ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, सीआरआरआई ट्रैफिक लाइट, मथुरा रोड, ओखला मोड़ ट्रैफिक लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ट्रैफिक लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूजगंज, एम्स, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग आईपी, फ्लाईओवर की ओर, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-प्वाइंट ,सुब्रमण्यम भारती मार्ग जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग आदि शामिल है.

विकास मार्ग की ओर भी लग सकता है जाम
सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पंडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइंट, क्यू प्वाइंट, गोलचक्कर मानसिंह रोड, गोलचक्कर जसवंत सिंह, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, मंडी हाउस, क्यू प्वाइंट, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, मिंटो रोड रेड लाइट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, गुरु नानक चौक, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक, घाटा मस्जिद रोड, शांति वन चौक, अंसारी कट, नुक्कड़ फैज बाजार, हाथी खाना चौक, बरशबुल्लाह चौक, फतेहपुरी मस्जिद, छत्ता रेल चौक और हनुमान मंदिर की ओर भी नहीं जाने की सलाह दी गई है.

50 हजार से अधिक के शामिल होने की उम्मीद
यात्रा आश्रम चौक से मथुरा रोड, निजामुद्दीन होते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड, वहां से चिड़ियाघर ट्रैफिक लाइट, इसके बाद हाईकोर्ट के पास स्थित शेरशाह सूरी रोड से इंडिया गेट जाएगी. यात्रा पुराना किला रोड होकर वापस मथुरा रोड पर आ जाएगी. इसके बाद यात्रा आईटीओ, दिल्ली गेट होते हुए लालकिला जाएगी. दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों के अलग-अलग पड़ाव होंगे. इनकी कमान पूर्व स्थानीय सांसदों या उम्मीदवार को सौंपी गई है. संभावना है कि यात्रा में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED