ट्रेन में महंगे खाने से हैं परेशान? जनता थाली से सस्ते में भर जाएगा पेट, कुल 20 रुपये है कीमत

रेल में यात्रा करने वाले लोगों की भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गांव के श्रमिकों से लेकर मजदूरों तक रेल की यात्रा करते हैं, ऐसे में लोग सस्ता खाना चाहते हैं. जनता खाना इसके लिए सबसे बेहतर सुविधा है. इसकी कीमत मात्र 20 रुपये है.  

Indian Railways
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • सस्ता खाना खिलाना है मकसद 
  • पूरी-सब्जी होती है थाली में

ट्रेनों में यात्रा करते हुए सबसे ज्यादा टेंशन खाने की होती है. जो लोग बाहर का खाना नहीं खाते हैं उनके लिए तो और भी दिक्कत है. लेकिन अगर आप भारतीय रेल में यात्रा कर रहे हैं और महंगे खाने से परेशान हैं, तो आपके लिए घर जैसा और एकदम सस्ता खाना भी मौजूद है. यह है जनता खाना.

अब रेलवे इसका विस्तार करने वाला है. आप हर स्टेशन के स्टॉल से इस जनता खाना को खरीद सकते हैं. आप सस्ते में इस खाने को खरीदकर अपना पेट भर सकते हैं और इसकी कीमत भी बेहद कम है. इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये पैक्ड (Packed Food) होने वाला है.

पूरी-सब्जी होती है थाली में

आपको बता दें, जनता खाना सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में उपलब्ध है. भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इसकी मील में पैसेंजर्स को 7 पूरी- 175 ग्राम , आलू की सब्जी- 150 ग्राम अचार के साथ मिलती है. ये थाली आपको केवल 20 रुपये में मिलती है.

सस्ता खाना खिलाना है मकसद 

गौरतलब है कि जनता खाना शुरू करने के पीछे का मकसद लोगों को सस्ता खाना उपलब्ध करवाना है. यूं तो ये योजना काफी पुरानी है, लेकिन आज भी उतनी ही कारगर था. आपको बताते चलें कि फ़िलहाल जनता खाना केवल ऐसे स्टॉल पर मिलता है जहां पका हुआ खाना तैयार होता है. लेकिन अब डिब्बा बंद खाना बेचने वाले स्टॉल पर भी जनता खाना मिलने वाला है. 

ज्यादा लोग कर रहे हैं अब रेल यात्रा 

अब चूंकि कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं इसलिए पहले की ही तरह ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. इसीलिए यात्रा करने वाले लोगों की भी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गांव के श्रमिकों से लेकर मजदूरों तक सभी काम की तलाश में यात्रा कर रहे हैं, इन्हीं लोगों को सस्ते में खाना खिलाने के लिए जनता खाना सबसे बेहतर सुविधा है.  


 

Read more!

RECOMMENDED