एनसीपी कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. 18 सदस्यों वाली कमेटी ने इस्तीफा नामंजूर किया है. महाराष्ट्र की राजनीति के शहंशाह शरद पवार ने वाईबी चव्हाण सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस की और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर दी.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. डीजीपी दिलबाग सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं. संभावना है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकवादी भी मारे गए हैं. राजौरी में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है.
तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से एक दूसरा CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोगों को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शव को बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे 2 अन्य लोगों को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए दिखाया गया है.
कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,611 नए मामले सामने आए हैं. अब तक एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 33,232 हो गए हैं. कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,587 हो गई है.
भारत और फ्रांस के बीच सामरिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में फ्रांस जाएंगे. पीएम पेरिस में 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पीएम ने फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रॉन का न्योता स्वीकार कर लिया है.
मध्यप्रदेश के मुरैना में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड का वीडियो सामने आया है. इसमें हमलावर लोगों को लाठियों से पीट रहे हैं इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है. दोनों परिवारों के बीच 2013 से घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद चल रहा है.
सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाई जा रही है. ऑपरेशन 'कावेरी' के तहत सूडान संकट के बीच फंसे भारतीयों को वापस लेकर वायु सेना का एक और विमान भारत पहुंचा. ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक कई जत्थों में सैकड़ों भारतीयों को निकाला गया है.
मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. चुराचांदपुर में फ्लैग मार्च जारी है. राज्य में RAF, CRPF और BSF की 55 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. हिंसा की वजह से 9000 से ज्यादा लोगों को उनके गांवों से सुरक्षित निकालकर दूसरे इलाकों में शिफ्त किया गया है.
केरल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका खारिज करते हुए कहा कि ये फिल्म ISIS के बारे में है. इसमें इस्लाम या मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.