TOP HEADLINES OF TODAY: 20 नवंबर 2023 सोमवार की बड़ी खबरें

बिहार के लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हैं. घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे. 3 घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 'घोटाले' से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेता संजय सिंह की याचिका पर ED से जवाब मांगा है.
     
  • सुप्रीम कोर्ट ने 8 विधेयकों पर फैसला लेने में राज्यपाल की देरी के खिलाफ केरल सरकार की याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है. केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ 2 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी.
     
  • चित्रदुर्ग जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद जिला अदालत ने मुरुगा राजेंद्र लिंगायत मठ के प्रमुख शिवमूर्ति शरणारू की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू पर नाबालिगों का यौन उत्पीड़न का आरोप है.
     
  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में बीते 9 दिनों से  राहत कार्य चल रहा है. इस टनल में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. डीआरडीओ की रोबोटिक्स टीम टनल पर पहुंच गई है. सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए जगह चुन ली गई है. दो से तीन दिन में ड्रिल पूरी हो सकेगी.
     
  • बिहार के लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हैं. घटना उस वक्त घटी जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे. 3 घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
     
  • दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के बाद आज स्कूल फिर से छात्रों के लिए खुल गए हैं. गोपाल राय ने प्रदूषण को देखते हुए 9 से 18 नवंबर तक दिल्ली के स्कूलों को बंद रखने का एलान किया था. 
     
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया 2+2 रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय वार्ता करेंगे.
     
  • इंफाल एयरपोर्ट पर रविवार 19 नवंबर को अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दिखने के बाद 2 राफेल जेट को उनकी तलाश में लगाया गया है. इस वजह से कुछ कमर्शियल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं.
     
  • मुंबई की एक अदालत ने सिविक हॉस्पिटल में काम करने वाले "फर्जी" डॉक्टरों की जमानत याचिका खारिज कर दी  है, जिन्हें इस साल जून में मुलुंड पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया था.
     
  • ICC ने वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. ICC ने प्लेइंग इलेवन में सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह दी है. आईसीसी ने प्लेइंग-11 का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल हैं. 

Read more!

RECOMMENDED