TOP HEADLINES OF TODAY: 6 नवंबर 2023 सोमवार की बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर दिया है. सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया. इसके तहत हफ्ते में कुछ दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही. भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट रहा, जहां बीते शुक्रवार की रात भी भूकंप आया था . नेपाल में एक महीने में चौथी बार भूकंप के झटके लगे हैं.

  • दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू कर दिया है. सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया. इसके तहत हफ्ते में कुछ दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी और बाकी दिन ऑड नंबर प्लेट की व्हीकल्स चलाई जा सकेंगी. दिल्ली में 13 से 20 नवंबतर तक यह पाबंदी लागू रहेगी. राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं.

  • विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने सात विकेट पर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

  • सरकार ने ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स पर शिकंजा कसते हुए महादेव बैटिंग समेत 22 सट्टेबाजी ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी किया है. महादेव ऐप मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इनको कुछ भी करने दो, कांग्रेस जीतने वाली है...ये सबपर लगा(आरोप) रहे हैं, वो किसको छोड़ रहे हैं?" ईडी महादेव ऐप के खिलाफ जांच कर रही है.

  • दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. कई दिनों से लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजूबर है. प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए हॉटस्पॉट इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय सूचना आयोग में हीरालाल सामरिया को नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई. समारिया 1985 बैच के IAS अधिकारी हैं. इससे पहले वो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सेक्रेटरी के रूप में भी काम कर चुके हैं.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7 हजार रुपए के बोनस का ऐलान किया है. इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80 हजार ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारी हैं. इस बोनस से सरकार पर 56 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

  • आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 2 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. करनपुर विधानसभा सीट से प्रीतिपाल सिंह को टिकट दिया है. जबकि हवा महल से पप्पू कुरैशी को टिकट दिया है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

  • तिरुवन्नमलाई में लोक निर्माण एवं राजमार्ग विभाग मंत्री ईवी वेलु से जुड़े परिसरों पर लगातार चौथे दिन आयकर की छापेमारी जारी है.

Read more!

RECOMMENDED